CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन आठ किलोग्राम गिर गया है। ये दावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया है। आप ने कहा कि सीएम केजरीवाल का लगातार वजन कम होना बेहद चिंताजनक है। इसपर दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एम्स ने उनकी डाइट में पराठा और पूरी भी शामिल करने के लिए कहा है।
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से आठ किलोग्राम कम हो गया है। इसके अलावा, एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने उनकी डाइट में “पराठा और पूरी” शामिल करने की सिफारिश की है।
AAP ने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम का वजन 70 किलो था. 2 जून को वजन घटकर 63.5 किलो हुआ, शनिवार 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम केजरीवाल के घटते वजन को देख उनकी डाइट में पराठा और पूरी भी शामिल करने के लिए कहा है। एम्स ने अभी तक केवल खून से संबंधित कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं, हार्ट व कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं।
डॉक्टरों ने दी कई टेस्ट करवाने की सलाह
आम आदमी पार्टी का कहना है कि मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने केजरीवाल के घटते वजन के मद्देनजर उन्हें कई टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। इसके लिए सीएम ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी जमानत नहीं बढ़ाई गई। इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया। तब से लेकर अब तक एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम के केवल खून से संबंधित ही कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं। हार्ट और कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं, जबकि लगातार वजन घटने को मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहद गंभीर बताते हुए कई महत्वपूर्ण टेस्ट कराने की सलाह दी थी।
हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक
कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की नियमित जमानत पर अंतरिम रोक लगा दी है। आप संयोजक को निचली अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी, जिसे प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई कर मामले को सुरक्षित रख लिया और कहा जा रहा है कि कोर्ट अगले सप्ताह अपना फैसला सुना सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक