CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन आठ किलोग्राम गिर गया है। ये दावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया है। आप ने कहा कि सीएम केजरीवाल का लगातार वजन कम होना बेहद चिंताजनक है। इसपर दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एम्स ने उनकी डाइट में पराठा और पूरी भी शामिल करने के लिए कहा है।

Who is Mausami Singh? कौन हैं मौसमी सिंह, जिनको प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने दिखाए तेवर, कहा- ‘ये टीशर्ट ले लो…’ See Video

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से आठ किलोग्राम कम हो गया है। इसके अलावा, एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने उनकी डाइट में “पराठा और पूरी” शामिल करने की सिफारिश की है।

Property Dealer के पूरे शरीर को गोलियों से किया छलनीः घर के बाहर टहल रहे प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर मारी गोलियां, CCTV फुटेज आया सामने

AAP ने कहा कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के दौरान सीएम का वजन 70 किलो था. 2 जून को वजन घटकर 63.5 किलो हुआ, शनिवार 22 जून को वजन और घटकर 62 किलो हो गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम केजरीवाल के घटते वजन को देख उनकी डाइट में पराठा और पूरी भी शामिल करने के लिए कहा है। एम्स ने अभी तक केवल खून से संबंधित कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं, हार्ट व कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं।

Suraj Revanna: प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना ने युवक के साथ किया Unnatural Sex, JDS नेता ने फार्महाउस पर ले जाकर बनाया समलैंगिक संबंध, पूर्व PM एचडी देवगौड़ा का दूसरा पोता भी गिरफ्तार

डॉक्टरों ने दी कई टेस्ट करवाने की सलाह
आम आदमी पार्टी का कहना है कि मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने केजरीवाल के घटते वजन के मद्देनजर उन्हें कई टेस्ट करवाने की सलाह दी थी। इसके लिए सीएम ने अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन उनकी जमानत नहीं बढ़ाई गई। इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया। तब से लेकर अब तक एम्स के मेडिकल बोर्ड ने सीएम के केवल खून से संबंधित ही कुछ टेस्ट ही करवाएं हैं। हार्ट और कैंसर से संबंधित टेस्ट अब तक नहीं हुए हैं, जबकि लगातार वजन घटने को मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहद गंभीर बताते हुए कई महत्वपूर्ण टेस्ट कराने की सलाह दी थी।

नीतीश कुमार करेंगे खेला! 29 जून को बुलाई JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पिछली बार बैठक के बाद बिहार में बदल गई थी सरकार

हाई कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर लगाई रोक

कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की नियमित जमानत पर अंतरिम रोक लगा दी है। आप संयोजक को निचली अदालत ने नियमित जमानत दे दी थी, जिसे प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई कर मामले को सुरक्षित रख लिया और कहा जा रहा है कि कोर्ट अगले सप्ताह अपना फैसला सुना सकता है।

NEET Paper Leak पर मोदी सरकार का Triple Action, शिक्षा मंत्री ने बताया पेपर लीक के बाद उठाए कौन से 3 कदम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H