पटियाला, पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब दौरे पर हैं. यहां वे पटियाला में आयोजित शांति मार्च में शामिल हुए हैं. शांति मार्च में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता जुटे हैं. चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव परिणाम के बाद से आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. आज सुबह से ही पार्टी वर्कर्स शहर के शेरांवाला गेट पर जमा हो गए थे. इसमें पटियाला के साथ-साथ संगरूर, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, लुधियाना से आए AAP कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आप के पंजाब प्रमुख भगवंत मान और विभिन्न विधानसभा सीटों से खड़े पार्टी उम्मीदवार भी मौजूद हैं.

 

बेअदबी पर अरविंद केजरीवाल का सियासी दांव

इधर पंजाब में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बेअदबी पर सियासी दांव खेल दिया है. पटियाला में शांति मार्च के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले पंजाब के दुश्मनों ने गंदी हरकतें शुरू कर दी हैं. कुछ दिन पहले श्री दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई. जिस शख्स ने यह कोशिश की, उसका मास्टरमाइंड कौन है? वो अभी तक वह गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटना के कुछ दिन बाद लुधियाना में भी बम ब्लास्ट हो गया. 2017 में भी मौड़ मंडी में बम ब्लास्ट किया गया. 2015 में बेअदबी की गई. अगर 2015 के मास्टरमाइंड को बेअदबी की सजा दी जाती, तो किसी की दोबारा हिम्मत नहीं होती. पंजाब के अंदर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Punjab Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने 8 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, अब तक 96 नामों की घोषणा

 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की छठवीं सूची भी जारी की. इस लिस्ट में अमृतसर वेस्ट और अमृतसर ईस्ट विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. बता दें कि अब तक आप ने चुनाव के लिए 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी.

चुनावी दांव: आशा और मिड डे मील वर्करों का बढ़ा भत्ता, मैटरनिटी लीव भी मिलेगी, पहली बार मंच साझा कर रहीं CM चन्नी की पत्नी हुईं भावुक

 

आज पटियाला पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब में मत्था टेका. यहां उनके साथ भगवंत मान भी मौजूद रहे. इस मौके मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना ब्लास्ट जैसी घटनाओं से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब के तीन करोड़ लोग इन कोशिशों को सफल नहीं होने देंगे. लीला भवन चौक में केजरीवाल पार्टी वर्करों को भी संबोधित करेंगे. केजरीवाल के इस शांति मार्च के लिए तय रूट पर पुख्ता पुलिस प्रबंध किए गए हैं. इससे पहले केजरीवाल गुरुवार देर रात पटियाला के सर्किट हाउस पहुंच गए थे. उन्होंने पहुंचने पर पटियाला रूरल से पार्टी उम्मीदवार डॉ बलबीर सिंह, राज्य के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, राज्य सचिव गगनदीप सिंह चड्ढा, पटियाला लोकसभा इंचार्ज प्रीति मल्होत्रा आदि मौजूद रहे.

 

कैप्टन के गढ़ में केजरीवाल, किया शक्ति प्रदर्शन

पटियाला पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ है. यह शांति मार्च बस स्टैंड से फुहारा चौक तक निकाला जा रहा है. केजरीवाल पंजाब में लगातार हुई बेअदबी और लुधियाना धमाके के मुद्दे को उठा रहे हैं. केजरीवाल 1 जनवरी को भी पंजाब में ही रहेंगे. वे कल अमृतसर और जालंधर के दौरे पर रहेंगे.