Delhi Assembly Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में BJP बौद्ध धर्म के कई मंदिरों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के साथ उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर भी आरोप लगाए है कि उन्होनें मंदिरों को तोड़ने के फैसले को LG ने मंजूरी भी दे दी है.
दिल्ली में आप आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को सीएम आतिशी ने बीजेपी और एलजी विनय सक्सेना ने मंदिर और बौद्ध धर्म के धार्मिक स्थलों को तोड़ने के विरोध में एलजी पत्र भी लिखा था. वहीं इस पर एलजी की तरफ से जवाब आया कि ऐसी कोई फाइल उनके पास नहीं आई है. बुधवार को दिल्ली सीएम आतिशी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर बीजेपी और एलजी पर मंदिर तोड़ने की योजना बनाने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “अरविंद केजरीवाल सम्मान दे रहे है. एक तरफ बीजेपी मंदिर तोड़ रही है. दिल्ली सरकार हर एक धर्म का आदर करती है. बीजेपी द्वारा नियुक्त होम सेक्रेटरी फैसला करता है. बौद्ध धर्म, का घार्मिक स्थल सुंडरनगरी में है. इस पर बाबा साहेब का भी फोटो है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा धार्मिक कमेटी केंद्र सरकार के अधीन आती है. कल हमने एलजी साहेब को पत्र लिखा था. बीजेपी का दोगाला चेहरा सामने आता है. दिल्ली के एलजी ने इसे मंजूरी दे दी है और अब डीएम और एसडीएम मंदिरों को गिराने की तैयारी कर रहे हैं.”
एलजी पर अनुमति देने का लगाया आरोप
सीएम आतिशी ने बताया, “कल एलजी के कार्यालय ने मीडिया को बताया कि मंदिरों को तोड़ने का कोई आदेश नहीं है. लेकिन यह झूठ है. 22 नवंबर को हुई बैठक में वेस्ट पटेल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, गोकलपुरी, न्यू उस्मानपुर और सुल्तानपुरी में स्थित कई मंदिरों और सुंदर नगरी में स्थित एक बौद्ध मंदिर को गिराने का फैसला लिया गया.
नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy
सीएम आतिशी ने लिखा था एलजी को लिखा पत्र
बता दे कि सीएम आतिशी ने मंगलवार को दिल्ली एजजी को इस मामले में पत्र लिखा था. एलजी को लिखे पत्र में CM ने दावा किया कि धार्मिक कमेटी ने बिना सीएम को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल उपराज्यपाल को भेजी है. आतिशी (Atishi) ने दिल्ली (Delhi) में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल ना तोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि बौद्ध धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की आस्था जुड़ी हुई है. कोई भी धार्मिक स्थल तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक