मोगा, पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मोगा पहुंचे हैं. वे दोपहर 12 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह और अन्य नेताओं के साथ सड़क मार्ग से मोगा के लिए निकले. AAP नेता पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आए हैं. वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बटाला में रैली को संबोधित कर रहे हैं. यहां पहुंचकर केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की.
पंजाब की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
अरविंद केजरीवाल ने मोगा में पहले आप नेताओं के साथ बैठक की. उसके बाद उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि एक परिवार में एक बेटी है, बहू और एक सास है, तो तीनों के अकाउंट में 1000 रुपए आएंगे. माताओं को जो वृद्धा पेंशन मिल रहा है, वह भी जारी रहेगा. केजरीवाल ने दावा किया कि यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा.
पंजाब: पठानकोट आर्मी कैंप पर हमला, पूरे जिले में हाई अलर्ट
बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं. अगले साल 2022 में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने फ्री बिजली और स्वास्थ्य को लेकर कई घोषणाएं की थीं. केजरीवाल ने कहा था कि अगर उनकी सरकार पंजाब में आती है, तो वे पंजाबवासियों को मुफ्त और अच्छा इलाज देंगे. सारी दवाईयां, टेस्ट और ऑपरेशन भी मुफ्त होंगे. पंजाब के हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके अंदर सारी जानकारियां होंगी. उसे हर जगह अपनी रिपोर्ट लेकर घूमनी नहीं होगी. पंजाब के हर पिंड में मोहल्ला क्लीनिक यानी पिंड क्लीनिक खोला जाएगा. राज्य में 16 हजार पिंड क्लीनिक खोले जाएंगे. सरकारी अस्पतालों को ठीक किया जाएगा और वहां निजी अस्पतालों की तरह इलाज होगा. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज सरकार उठाएगी, चाहे वो किसी भी महंगे अस्पताल में क्यो न हुआ हो.
सियासत: करतारपुर में सिद्धू ने पाक PM इमरान खान को बताया बड़ा भाई, सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम पर भड़की BJP
आज मोगा में आयोजित केजरीवाल के प्रोग्राम में मोगा और आसपास के जिलों से काफी संख्या में महिलाएं जुटीं. पहले मोगा केजरीवाल को 20 नवंबर को आना था, मगर बाद में इसे दो दिन आगे कर दिया गया. इस प्रोग्राम को पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव टेलीकास्ट किया गया. मोगा के बाद सीएम केजरीवाल का कार्यक्रम लुधियाना में है. यहां वे ऑटो और टैक्सी संचालकों के साथ मीटिंग करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे, ताकि समाधान का प्रयास हो सके.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें