नई दिल्ली। अगले दस दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फोन से दूर रहेंगे. इस दौरान वे किसी से मेल-मुलाकात भी नहीं करेंगे. यहीं नहीं वे सभी कार्यक्रमों से भी दूर रहेंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल रविवार को 10 दिवसीय विपश्यना शिविर के लिए जयपुर रवाना हो गए, जहां सभी भौतिक साधनों से दूर रहते हुए अपना समय ध्यान के लिए समर्पित करेंगे.
अगले साल पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गोवा चुनावों में होने जा रहा है, और इन राज्यों में आम आदमी पार्टी बड़ा दांव लगाने जा रही है. इसके लिए घनघोर प्रचार-प्रसार में जुटने से पहले अरविंद केजरीवाल कुछ समय के लिए अपने आप को तैयार करने में लगे हैं. हाल ही के दिनों में केजरीवाल ने गोवा, गुजरात, उत्तराखंड और पंजाब का दौर कर पार्टी के लिए जमीन टटोल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : खुशखबरी : दिल्ली में इस दिन से खुलने जा रहा है स्कूल, केजरीवाल सरकार ने जारी किया ‘एसओपी’
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक