लुधियाना/नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर श्री करतारपुर साहिब के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है. AAP के वरिष्ठ नेता और विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि रेखा गुप्ता ने लुधियाना (पश्चिम) उपचुनाव के प्रचार के दौरान सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल श्री करतारपुर साहिब को अपमानजनक तरीके से संबोधित किया, जिससे सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.
जरनैल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुख्यमंत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने श्री करतारपुर साहिब को ‘करतार सिंह’ कहकर संबोधित किया. यह सिखों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक का अपमान है. श्री गुरु नानक देव जी ने इस पवित्र स्थान पर अपने जीवन का लंबा समय बिताया, जहां उन्होंने खेती की, ईमानदारी से जीविका कमाई और भगवान का नाम जपा. सिख समुदाय के दिलों में इस स्थान का विशेष महत्व है.”
उन्होंने आगे कहा कि रेखा गुप्ता को सिख इतिहास और धार्मिक स्थलों की जानकारी नहीं है. “दिल्ली में रहने के बावजूद वह सिख धार्मिक स्थलों को संबोधित करने का सही तरीका नहीं जानतीं. दिल्ली का हर बच्चा जानता है कि बंगला साहिब को ‘गुरुद्वारा बंगला साहिब’ कहा जाता है. उनकी शब्दावली उनकी मानसिकता और अहंकार को दर्शाती है.”

AAP ने की माफी की मांग
जरनैल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सिख नेताओं, खासकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, से सवाल किया कि क्या वे अपनी मुख्यमंत्री को माफी मांगने के लिए नहीं कह सकते. उन्होंने कहा, “BJP में कई सिख नेता हैं, लेकिन क्या राजनीति ने उन्हें इतना घेर लिया है कि वे अपनी नेता से माफी की मांग भी नहीं कर सकते? सिख समुदाय का दिल बड़ा है, अगर रेखा गुप्ता माफी मांगेंगी तो समुदाय उन्हें माफ कर देगा.”
अरोड़ा और पंजाबी समुदाय के अपमान का भी आरोप
AAP नेता अंकुश नारंग ने भी रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न केवल श्री करतारपुर साहिब का अपमान किया, बल्कि अरोड़ा और पंजाबी समुदाय के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. नारंग ने कहा, “मुख्यमंत्री की शब्दावली असंवैधानिक और शर्मनाक है. यह पूरे पंजाबी और अरोड़ा समुदाय का अपमान है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी.”
BJP पर AAP का हमला
AAP ने BJP पर सिख विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि रेखा गुप्ता का बयान उनकी पार्टी की सोच को दर्शाता है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी BJP की आलोचना की और कहा, “BJP नेताओं की मानसिकता मुगलों जैसी है, जो सिखों और उनके गुरुओं का अपमान करते थे.”
- दुर्ग जेल से ननों की रिहाई, कांग्रेस और चर्च के लोगों ने किया सम्मान
- BREAKING : 48 साल की महिला मेड के साथ रेप मामले में प्रज्वल रेवन्ना को हुई उम्रकैद, पीड़िता को 7 लाख देने का भी आदेश, सजा सुनते ही रो पड़े पूर्व सांसद
- National Awards 2025 : Dhindhora Baje Re को बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिलने से खुश हुईं Alia Bhatt, सोशल मीडिया पर शेयर किया गाने का BTS वीडियो …
- CG Crime News : Whatsapp पर बुजुर्ग कर रहा था मासूमों की अश्लील वीडियो वायरल, गिरफ्तार
- मध्याह्न भोजन में ऐसी लापरवाही! बच्चों को महिला समूह ने खिला दिया कुत्ते का जूठा भोजन, 78 बच्चों को लगाया गया एंटी-रेबीज इंजेक्शन, कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की जांच की मांग…