Delhi CM Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक और शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम तहसीन सैयद है। यह सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजी का दोस्त है। पुलिस की पूछताछ में तहसीन सैयद ने कई राज उगले। खिमजी ने रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास का रेकी कर वीडियो बनकार तहसीन को भेजा था। जबकि तहसीन ने उसे 2,000 रुपये भेजे थे। बुधवार को सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पर हमले से पहले वह लगातार उसके संपर्क में था। तहसीन को पूछताछ के लिए शुक्रवार रात गुजरात के राजकोट से राजधानी दिल्ली लाया गया और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तथ्यों की पुष्टि के लिए खिमजी से उसका आमना-सामना कराया गया।
बता दें कि 20 अगस्त 2025 को सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सुनवाई कर रहीं थी। जनसुनवाई में ऑटोरिक्शा चालक सकरिया राजेशभाई खिमजी भी पहुंचा था। जनसुनवाई के दौरान खिमजी ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया था। हमले में रेखा गुप्ता के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई थी।
पुलिस के अनुसार, तहसीन को रविवार को हिरासत में लिया गया था। खिमजी ने रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास का रेकी कर वीडियो बनकार तहसीन को भेजा था। जबकि तहसीन ने उसे 2,000 रुपये भेजे थे। बुधवार को सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पर हमले से पहले वह लगातार उसके संपर्क में था। मुख्यमंत्री आवास पर जाने से पहले राजेश सुप्रीम कोर्ट भी गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वह वापस शालीमार बाग मुख्यमंत्री आवास पहुंचा।

खिमजी पर राजकोट में कई मामले दर्ज
ऑटोरिक्शा चालक खिमजी के खिलाफ राजकोट के भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में 2017 से 2024 के बीच मारपीट और शराब रखने के पांच मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ कई निवारक कार्रवाई भी की गई है। गुजरात मद्य निषेध अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत ये कार्रवाई 2017, 2020 और 2022 में दो बार की गई। खिमजी को 2021 में बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 56 के तहत एक बार देश निकाला भी दिया गया था। 2017 के एक मामले के तथ्यों के अनुसार, खिमजी ने एक व्यक्ति के सिर पर तलवार से वार किया और कपड़े धोने वाले बैट से भी उसकी पिटाई की। 2022 में, अपनी पत्नी से झगड़े के बाद, उसने परिवार के सदस्यों को डराने के लिए अपने सिर पर ब्लेड से वार किया था। तब उसे नौ टांके लगे थे।
खिमजी अवैध शराब की तस्करी में भी शामिल था। दिल्ली पुलिस राजकोट में खिमजी के दोस्तों और परिवार के सदस्यों सहित 10 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और सामने आए सुरागों का पता लगा रहे हैं।
रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन की योजना
खिमजी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने आवारा कुत्तों को स्थानांतरित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ यहां रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, ठीक उसी तरह जैसे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आंदोलन किया था। एक सूत्र ने बताया, ज़रूरत पड़ने पर हम जांच के सिलसिले में उसे राजकोट स्थित उसके पैतृक स्थान भी ले जा सकते हैं। खिमजी का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमले से पहले उसने कोई अहम जानकारी डिलीट तो नहीं की थी। खिमजी को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक