CM Rekha Gupta: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दुर्गा पंडाल समितियों (Durga Pandal Committees) और रामलीला (Ramlila) के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। दिल्ली सरकार दुर्गा पंडाल समितियों और रामलीला को 1,200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। साथ ही मीटर केवल 25% सिक्योरिटी डिपॉजिट पर लगाए जाएंगे। सिंगल-विंडो नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) और बेहतर नागरिक सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावे पंडाल स्थलों पर शौचालय, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार 1,200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी और मीटर केवल 25 प्रतिशत सिक्योरिटी डिपॉजिट पर लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘यह सभी रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों के लिए स्वागतयोग्य और खुशी की खबर है।
दरअसल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को त्योहारी सीजन से पहले रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों को सहयोग देने के लिए कई कदमों की घोषणा की। इनमें मुफ्त बिजली, सिंगल-विंडो नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) और बेहतर नागरिक सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंडाल स्थलों पर सार्वजनिक सुविधाएं जैसे शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासनिक झंझटों को कम करने के लिए सरकार एनओसी को सिंगल-विंडो सिस्टम से जारी करेगी, ताकि आयोजकों को अलग-अलग विभागों के चक्कर न काटने पड़ें।
इस बार दिल्ली की दिवाली का जश्न भव्य होगा
सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार मैदानों में सफाई की भी गारंटी देगी. किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक समिति बनाई गई है। इस बार दिल्ली की दिवाली का जश्न भव्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम के आगमन की तैयारियां बेहद शानदार होंगी, जिसमें केंद्र सरकार की जीएसटी स्कीम से नागरिकों को राहत और दिल्ली सरकार का सहयोग शामिल रहेगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक