नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को होने की संभावना है. कांग्रेस पार्टी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अन्य उम्मीदवारों के साथ ही दिल्ली की तीन सीटों पर भी नामों की घोषणा हो सकती है.
दिल्ली में इस बार का लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मिलकर लड़ रही है. गठबंधन के चलते चार सीटें आप को मिली हैं, जबकि तीन सीटें कांग्रेस पार्टी के खाते में आई हैं. आप ने अपनी चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भारतीय जनता पार्टी भी सातों लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए गठित की गई दिल्ली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले हर सीट पर तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम केन्द्रीय नेतृत्व को भेजे थे. बाद में स्क्रीनिंग कमेटी को हर सीट पर एक ही संभावित नाम भेजने को कहा गया, जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने हर सीट पर एक-एक उम्मीदवार का नाम तय करके भेज दिया है. अब केन्द्रीय चुनाव समिति को इन नामों को तय करना है.