नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक नया प्रमुख मिलने की उम्मीद है. नए अध्यक्ष की इस रेस में संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार का नाम सामने आ रहा है. मौजूदा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी का तीन साल का कार्यकाल इस साल मार्च में पूरा हो गया था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनावों के बाद डीपीसीसी को नया अध्यक्ष मिलना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की दिल्ली इकाई को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नया अध्यक्ष मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए संदीप दीक्षित, देवेंद्र यादव, अरविंदर सिंह लवली और कन्हैया कुमार के नामों की चर्चा चल रही है. मौजूदा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अनिल चौधरी का तीन साल का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो चुका है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिसंबर में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव के बाद डीपीसीसी को नया अध्यक्ष मिलना था, लेकिन प्रक्रिया में देरी हुई.
सूत्रों ने दावा किया कि किया कि डीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष लवली और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. जबकि देवेंद्र यादव उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के प्रभारी हैं, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाकपा छोड़ने के बाद 2021 में पार्टी में शामिल हुए थे.
‘अरविंदर सिंह लवली की नेताओं में अच्छी पकड़’
पार्टी सूत्रों का कहना है कि लवली की राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी छवि है. वहीं, संदीप दीक्षित के साथ उनकी मां शीला दीक्षित और उनके किए गए कामों को नाम भी है.
अरविंदर सिंह लवली पहले भी दिल्ली कांग्रेस के मजबूत नेता रह चुके हैं, साल 2017 में वो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद फिर से वो कांग्रेस में आ गए. उन्होंने साल 1998 में गांधी नाहर से पहला विधानसभा चुनाव जीता था, राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस सरकार में परिवहन, शिक्षा, शहरी विकास और राजस्व मंत्री रह चुके हैं.