नई दिल्ली . दिल्ली कांग्रेस लोकसभा की 3 सीटों के लिए अलग-अलग घोषणापत्र लाएगी. इसमें क्षेत्र के अनुसार मेट्रो के विस्तार से लेकर जाम खत्म के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर समेत तमाम घोषणाएं शामिल होंगी.
पार्टी के नेता ने बताया कि घोषणापत्र के तमाम बिन्दुओं को तैयार कर लिया है, घोषणापत्र इसी सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर न्याय घोषणा संकल्प पत्र जारी किया गया है. दिल्ली में 25 गारंटियों को लागू कराने की बात इसमें कही गई है. लोकसभा चुनाव के लिए बने इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी इस बार दिल्ली में उत्तर पश्चिमी, उत्तर पूर्वी और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ रही है. एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इन 3 सीटों पर आम लोगों की कई समस्याएं तो एक जैसी हैं, लेकिन कई समस्याएं अलग हैं. इसी अनुसार स्थानीय नेताओं से बातचीत करके घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिमी सीट पर घोषणापत्र में मेट्रो परियोजना के विस्तार की घोषणा हो सकती है, चांदनी चौक में बड़ी समस्या जाम है. इसके चलते यहां पर कांग्रेस फ्लाईओवर और अंडर पास का निर्माण करने वाली परियोजनाओं की घोषणा कर सकती है. व्यापारियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यहां पर GST को लेकर भी कुछ घोषणाएं शामिल की जाएंगी. दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र में यमुना के किनारे वाले क्षेत्र को विकसित करने, 50 गज से छोटे मकानों को संपत्ति कर से मुक्त करने जैसी घोषणाओं को शामिल किए जाने के आसार हैं. घोषणापत्र के सभी बिन्दुओं को तैयार कर लिया है. घोषणापत्र इसी सप्ताह जारी करने की संभावना है.