नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी रणनीति घोषणा करते हुए ‘पोल खोल यात्रा’ अभियान की शुरुआत कर दी है. 25 अक्टूबर से 70 दिनों तक दिल्ली कांग्रेस यह यात्रा निकालेगी. पार्टी के मुताबिक, इस यात्रा का उद्देश्य नगर निगम में सत्ताधारी भाजपा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, झूठ, निष्क्रियता और अक्षमता को उजागर करना है.
दिल्ली : पुलिस ने फेसबुक पर सुसाइड पोस्ट देख तनावग्रस्त युवक की जान बचाई
दिल्ली कांग्रेस 70 दिनों तक पूरी दिल्ली में 700 किलोमीटर, 70 विधानसभाओं और 272 वार्डों में यह यात्रा निकालेगी. दिल्ली कांग्रेस के अनुसार, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने देश और दिल्ली को बर्बाद कर दिया है. इस अभियान की जानकारी साझा करते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, “भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के स्तर को इतनी ऊंचाई तक बढ़ा दिया है कि दिल्ली नगर निगमों में भाजपा के 15 साल के शासन ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.”
रामायण बहुत अच्छा ग्रंथ है, रामायण के अंदर हर व्यक्ति का धर्म बताया गया है- अरविंद केजरीवाल
अनिल कुमार कहा कि “भाजपा के भ्रष्टाचार ने एमसीडी को कंगाल कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप सफाई कर्मचारियों, शिक्षकों, नर्सों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जबकि भाजपा के मेयर और भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षद दिन-प्रतिदिन अमीर होते जा रहे हैं, क्योंकि ये उन लोगों से जबरन रिश्वत लेते हैं, जो लोग घरों का निर्माण या नवीनीकरण करते हैं.”
भारत में 18,454 नए कोविड केस आए सामने, 100 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
दिल्ली कांग्रेस ने इससे पहले अपने सभी पार्षदों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस अभियान पर मंथन किया था, जिसके बाद निर्णय लिया कि पार्टी लंबी यात्रा निकालेगी. पार्टी ने कहा कि इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा हर क्षेत्र के अनुसार नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा. दिल्ली के जिन इलाकों में पूर्वांचल के लोग ज्यादा रहते हैं, वहां कन्हैया कुमार को सत्तापक्ष के खिलाफ गरजने का मौका मिल सकता है.
278 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर भारत ने पूरी दुनिया को किया आश्चर्यचकित : जेपी नड्डा
वहीं मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी दिल्ली कांग्रेस के इस अभियान का हिस्सा हो सकते हैं. दिल्ली कांग्रेस नेताओं के अनुसार, कांग्रेस की पोल खोल यात्रा विपक्ष के भ्रष्ट नेताओं के असली चेहरों को दिल्ली की जनता के सामने उजागर करने में कारगर साबित होगी.
अनिल कुमार ने कहा कि जैसे-जैसे एमसीडी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता फिर से लोगों से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, खासकर जेजे क्लस्टर्स, अनधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों आदि के बारे में. उन्होंने कहा कि दिल्ली आज प्रगति और विकास के लिए नहीं जानी जाती, बल्कि भ्रष्टाचार, कोविड-19 महामारी कुप्रबंधन, गंदा पानी, जलभराव, टूटी सड़कों, प्रदूषण, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के लिए जानी जाती है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें