Sambhal violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल हिंसा में मामले में यूपी पुलिस (Up Police) ने दिल्ली (Delhi) के बाटला हाउस इलाके से दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. बटला हाउस (Batla House) से जिन दो लड़कों को पुलिस ने पकड़ा है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा मामले का दिल्ली कनेक्शन सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से भी संभल हिंसा को भड़काने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस को दिल्ली कनेक्शन के अहम सबूत मिले हैं.
झारखंड और छत्तीसगढ़ में NIA ने की छापेमारी, कई लाख नकदी समेत नक्सल सामग्री बरामद
संभल हिंसा में शामिल होने वाले दंगाई काफी समय तक दिल्ली में छिपे रहे. पुलिस को इस मामले में एक कामयाबी भी मिली है. हिंसा के बाद से कई दंगाइयों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी के मिलने के बाद दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाको में संभल पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने अदनान को दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से गिरफ्तार किया है.
संभल हिंसा में पुलिस पर पथराव और आगजनी में अदनान के शामिल होने की बात सामने आई है. वो अपने साथियों के साथ इस हिंसा में शामिल था. अदनान के बाकी साथी दिल्ली में ही छिपे हो सकते हैं. पुलिस दिल्ली के कई इलाके में छापेमारी कर रही है.
BRS नेता KTR को ED का समन, फॉर्मूला-ई रेस मामले में 7 जनवरी को होगी पूछताछ
बाटला हाउस में छिपा था अदनान
पुलिस दंगाइयों को शरण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है. पुलिस की पूछताछ में अदनान ने बताया हिंसा के बाद वो दिल्ली के जामिया इलाके में चला गया, जहां बाटला हाउस इलाके में वो काफी समय तक अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. संभल में हिंसा के आरोप में गिरफ्तार अदनान का घर सांसद जियाउर्रहमान रहमान के घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर है. CCTV फुटेज की जांच के आधार पर अदनान को गिरफ्तार किया गया. अब तक इस मामले में 51 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं अब भी इस हिंसा से जुड़े 350 लोगों की तलाश की जा रही है.
हत्यारा SDO: पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, आंखों के सामने बचाने की लगाती रही गुहार लेकिन…?
मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
पिछले महीने की 24 नवंबर को संभल के शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में कई लोगों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जब मौके पर हालात बेकाबू होने लगे तो पुलिस ने वहां अश्रु गैस के गोले दागे. इस घटना के पुलिस फायरिंग की कई वीडियो फुटेज भी सामने आई हैं. इसी मामले में अब दिल्ली से तार जुड़े होने के सबूत सामने आए हैं. इस हिंसा में पांच आम लोगों की मौत भी हो गई थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें