Constitution Club Of India Election Controversy: दिल्ली कॉन्स्टीट्यूशन क्लब चुनाव विवादों में घिर गया है। कई सांसदों ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले सांसदों ने इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की है। संजीव बालियान ने कहा है कि इस पूरे मामले में वे अपने सहयोगी सांसदों से सलाह-मशविरा कर कानूनी कार्रवाई का निर्णय लेंगे।

संजीव बालियान ने तीन वोटों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह का वोट किसी और ने डाल दिया, जब वे मतदान करने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। इसी तरह, पूर्व बीएसपी सांसद राजाराम को भी यही स्थिति का सामना करना पड़ा। विवाद बढ़ने पर, विजेंद्र सिंह और राजाराम के वोटों को टेंडर वोट के रूप में रखा गया, जो केवल टाई की स्थिति में गिने जाते हैं।

बीजेपी सांसद सौमित्र खान को चुनाव से पहले बताया गया कि उनका वोट पोस्टल बैलेट से मिल गया है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट नहीं डाला। लिखित शिकायत देने के बावजूद वे मतदान नहीं कर पाए।

बता दें कि चुनाव में कुल 669 वोट बैलेट पेपर से और 38 वोट पोस्टल बैलेट से डाले गए थे। शाम चार बजे वोटिंग खत्म होने के बाद घोषणा की गई कि 629 वोट बैलेट पेपर से पड़े थे। वहीं मतगणना से पहले फिर से ऐलान हुआ कि गिनती में गलती हुई है और वास्तव में 669 वोट बैलेट पेपर से डाले गए हैं। इस गलती को लेकर दोनों पक्षों और चुनाव अधिकारियों के बीच बहस हुई, जिससे मतगणना एक घंटे देरी से शुरू हो सकी थी।

शिकायत और जांच की मांग

संजीव बालियान और कुछ अन्य सांसदों ने सौमित्र खान के मामले में लोकसभा स्पीकर को लिखित शिकायत दी है। लोकसभा स्पीकर, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं।

उम्मीदवारों के वोट शेयरिंग पर नजर

चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को कुल 373 वोट मिले थे। इनमें 336 बैलेट पेपर से और 36 पोस्टल बैलेट से थे। संजीव बालियान को कुल 291 वोट मिले, जिनमें 290 बैलेट पेपर से और 1 पोस्टल बैलेट से थे। चुनाव अधिकारियों ने 14 बैलेट पेपर और 1 पोस्टल बैलेट को गलतियों के कारण रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः- पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m