दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शकरपुर यूनिट ने रोहिणी इलाके में हत्या के मामले में वांटेड तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सरेंडर करने की बजाय बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया. इस दौरान तीनों के पैर में गोली लगी. घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में गैंगवॉर के तीन शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये बदमाश कमो पहलवान हत्याकांड में वांछित थे, जिसकी जड़ें वसीम हशमत की हत्या से जुड़ी हैं।

राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शकरपुर यूनिट ने रोहिणी इलाके में हत्या के मामले में वांटेड तीन बदमाशों को पकड़ा है. इस दौरान तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस सूत्र ने बताया, कुछ दिन पहले हुई कमो पहलवान की हत्या के मामले जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरी वारदात दिल्ली के दो कुख्यात गैंगों के बीच चल रही खूनी रंजिश का हिस्सा है। दरअसल 30-31 दिसंबर 2025 की रात को गैंगस्टर वसीम हशमत की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए कुख्यात वसीम हशमत गैंग के तीन शार्प शूटरों को रोहिणी इलाके में हुए एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी रहमान (23), आदिल (23) और उनका एक नाबालिग साथी है। ये तीनों शास्त्री पार्क में हुए सनसनीखेज ‘कमो पहलवान’ हत्याकांड में वॉन्टेड थे।

इससे पहले भी दो बार हशमत की हत्या का प्रयास हो चुका था। एक बार तो जीटीबी अस्पताल में गलत पहचान के चलते हमलावरों ने एक मरीज की हत्या कर दी थी। अपने आका की मौत का बदला लेने के लिए जेल में बंद सोनू बंगाली के इशारे पर इन शार्प शूटरों ने 24 जनवरी 2026 को शास्त्री पार्क इलाके में समीर उर्फ कमो पहलवान की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।

27 जनवरी की रात करीब 11:45 बजे जब पुलिस ने एक सफेद स्कूटी को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की. इस दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और फिर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

पुलिस का कहना है कि तीनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. एनकाउंटर के बाद मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बदमाशों के पास हथियार कहां से आए. वे किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. साथ ही, शास्त्री पार्क हत्या मामले में भी तीनों से गहन पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m