नई दिल्ली . गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से नरेला इलाके में तीन प्राइमरी स्कूलों के मालिक को व्हाट्सऐप कॉल कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. चार दिन में रुपये न देने पर स्कूल संचालक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. फिलहाल, नरेला थाने में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके तीन स्कूल हैं और वह प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं. बुधवार शाम को वह घर पर थे. इस दौरान उनके व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई. उन्होंने कॉल उठाई तो कॉलर ने अपना नाम अक्षय बताते हुए खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. पीड़ित ने शख्स से अक्षय के बारे में पूछा तो उसने धमकी देते हुए कहा कि उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए यू ट्यूब, गूगल और फेसबुक आदि पर तलाश कर लेना. आवाज की प्रमाणिकता के लिए यू ट्यूब पर अपलोड वीडियो देखने को भी कहा. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसने ही लामपुर में प्रापर्टी डीलर विकास पर फायरिंग कराई थी. पीड़ित ने जब रुपये देने में असमर्थता जताई तो फोन करने वाले शख्स ने चार दिन बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी है.

चौथे दिन अंजाम भुगतने की धमकी पीड़ित ने जब पांच करोड़ नहीं होने की बात कही तो कॉलर ने कहा कि पैसे नहीं दिए तो चौथे दिन तुझे और तेरे बच्चों को मार दूंगा. पीड़ित ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, वह अपना सब कुछ बेच देगा तो भी इतने पैसे होंगे. इस पर शख्स ने कहा कि चौथे दिन यहां से गायब हो जाना, नहीं तो गोली चलेगी और पता नहीं किसको लगेगी.

बाहरी दिल्ली के इलाकों में ऐसे मामले ज्यादा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाहरी दिल्ली के इलाकों में इस तरह की धमकी देने के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐप से बनाए गए नंबरों से कई बार स्थानीय बदमाश कारोबारियों को धमकी देते हैं. पुलिस ने ऐसे कई मामलों की जांच के बाद कार्रवाई भी की है, जबकि कुछ मामलों में आरोपी कॉलर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. स्कूल संचालक को दी गई धमकी के मामले में कॉल की डिटेल खंगाली जा रही है. चूंकि, पीड़ित को अंजान नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई है, इसलिए यह माना जा रहा है कि यह कॉल बाहर की है और इंटरनेट आधारित हो सकती है. बहरहाल, पुलिस टीम मामले की तकनीकी आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है.

‘गिरोह के गुर्गे आसपास घूम रहे’

कॉलर ने पीड़ित से कहा कि उसे पता है कि उसका कितना बड़ा व्यापार है और कहां उसकी प्रॉपर्टी है. उसके आदमी इलाके में ही घूमते रहते हैं. वे ही रुपये लेने जाते हैं. पुलिस में जाने पर भी रुपये तो देने होंगे. उसके बाद कॉलर ने फोन कट कर दिया. पीड़ित ने नरेला थाना पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़ित की सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.