नई दिल्ली. उत्तर जिला स्पेशल स्टाफ ने गांजा तस्करी में शामिल दो लोगों को दिल्ली एवं ओडिशा से गिरफ्तार किया. इसमें एक आरोपी अमित झा दो हत्या करने के बाद नारियल कारोबारी के तौर पर गांजा तस्करी कर रहा था. पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एएसआई जगओम को सूचना मिली कि फरीदाबाद निवासी 44 वर्षीय अमित झा गांजा तस्करी में लिप्त है. वह 31 जुलाई को यमुना बाजार में आएगा. जानकारी के आधार पर स्पेशल स्टाफ प्रभारी राज मलिक की देखरेख में एसआई प्रवीन शर्मा की टीम ने छापा मारकर अमित को गिरफ्तार कर लिया. इसके कब्जे से दस किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ. जांच में मालूम हुआ कि अमित ने वर्ष 2003 में मधुबनी जिले में जमीन विवाद में अपहरण कर हत्या कर दी थी. फिर वह भागकर लुधियाना आ गया, जहां उसने वर्ष 2010 में हत्या कर साथी को दफना दिया था.