नई दिल्ली. इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवती ने युवक का अपहरण कराया और पीड़ित से 6.5 लाख रुपये वसूल लिए. युवक की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित राजा बाबू परिवार सहित एमएस फ्लैट्स के स्टाफ क्वार्टर में रहता है. वह एक गैर सरकारी संगठन से जुड़ा हुआ है. फिलहाल वह बंगला साहिब गुरुद्वारा के पास रैन बसेरे का केयर टेकर है. राजा बाबू ने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नेहा खान नाम की युवती से हुई थी. काफी समय से नेहा उससे मिलना चाहती थी.

इसलिए पीड़ित ने सात अगस्त को कनॉट प्लेस या इंडिया गेट के पास मिलने के लिए बुलाया, लेकिन नेहा ने उसे निजामुद्दीन इलाके में मिलने के लिए कहा. वह स्कूटी से निजामुद्दीन इलाके में पहुंचा. काफी देर बाद नेहा ने उसे पास के गोलचक्कर पर आने को कहा. राजा बाबू गोलचक्कर के पास खड़ा हो गया. तभी वहां एक कार रुकी और उसमें सवार युवकों ने पिस्टल दिखाकर उसे अंदर खींच लिया. एक अन्य युवक उसकी स्कूटी लेकर पीछे-पीछे चलने लगा.

पीड़ित से कहा, नेहा खान उसकी दोस्त है पीड़ित ने बताया कि कार में आमिर सिद्दिकी बैठा था, जिसे वह चार-पांच साल से जानता है. नशा मुक्ति अभियान के तहत उसकी आमिर से मुलाकात हुई थी. आपराधिक प्रवृत्ति का आमिर कुछ समय पहले जेल से छूटकर आया था. वह पीड़ित से छह माह से रुपये मांग रहा था, लेकिन वह बहाना बना रहा था. आमिर ने पीड़ित से कहा कि नेहा खान उसकी दोस्त है. नेहा ने इंस्टाग्राम के जरिए राजा से दोस्ती की और उसे फंसाकर उसका अपहरण कर लिया.