Delhi Crime News: नई दिल्ली. स्पेशल सेल ने नकली नोट छापने की फैक्टरी लगाकर आपूर्ति करने में शामिल शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6.71 लाख के नकली नोट मिले हैं. आरोपी की पहचान 37 वर्षीय प्रशांत के तौर पर हुई है.
डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने मीडिया को बताया कि स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लोनी निवासी एक शख्स नकली नोटों की आपूर्ति करता है. आठ मई को आईपी पार्क के पास करीब दो लाख रुपये के नकली नोट के साथ प्रशांत को दबोच लिया. प्रशांत ने बताया कि वह लोनी स्थित किराए के फ्लैट में नोट छापता है. टीम ने छापा मारकर करीब 4.71 लाख रुपये के नकली नोट बरामद कर लिए. इसके अलावा नकली नोट छापने के लिए सामान भी मिला. इन सामान से करीब पांच करोड़ रुपये के नोटों की छपाई की जा सकती थी. प्रशांत तीस फीसदी कमीशन पर नकली नोट बेचता था. श्रीपेरम्बदूर निवासी प्रशांत दसवीं ने जेल में नकली नोट का काम सीखा था. वह कई बार गिरफ्तार हो चुका है.