नई दिल्ली. पिटाई का बदला लेने के लिए एक बदमाश ने युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में पीड़ित इमरान (20) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के समय इमरान नमाज पढ़कर अपने रिश्तेदार के साथ घर लौट रहा था. उसी दौरान आरोपी ने पीछे से उसे गोली मार दी. हमला करने के बाद आरोपी शुएब मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि गली नंबर-8, शक्ति विहार में एक युवक को गोली मार दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई. पीठ में गोली लगने के बाद पीड़ित इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर दो करोड़ की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर एक वांछित मादक पदार्थ तस्कर अश्वनी कुमार उर्फ आशु को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से अल्प्राजोलम टैबलेट के कुल 13 कार्टन (कुल 4,68,000 टैबलेट) बरामद किए है. अंतरराष्ट्रीय बाजार इन नशीली गोलियां की कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पता चला है कि गिरोह के सदस्य दिल्ली व एनसीआर में नशीली गोलियां की सप्लाई करते थे.
स्पेशल सेल की टीम ने अक्तूबर, 2023 में इस गिरोह के तीन सदस्यों कर्दमपुरी, दिल्ली निवासी मोहम्मद फैजान बेग, किशनगंज, उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद जुबैर और बाबा खडग सिंह मार्ग, नई दिल्ली निवासी रेखा को गिरफ्तार किया था. इनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गई.