रायपुर. राजधानी रायपुर में पिछले कई दिनों से मौसम में हुए बदलाव की वजह से प्रदेश के आसमान में कोहरे की चादर सुबह के वक्त नजर आ रही है. कोहरे की वजह से वायु यातायात भी प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को कोहरे के चलते राजधानी रायपुर से सुबह दिल्ली की नियमित विमान सेवा भी प्रभावित हुई. यह फ्लाइट सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर यहां से रवाना होती है, लेकिन कोहरे की वजह से करीब चार घण्टे देरी से विमान यहां से उड़ान भर सका. इसी फ्लाइट में सुबह चरणदास महंत, भूपेश बघेल, तांंम्र ध्वज साहू और टीएस सिंहदेव को दिल्ली रवाना हुए है.

दरअसल जिस तरह सुबह चारों तरफ कोरहा छाया हुआ है जो धीरे-धीरे साफ होगा. ठीक उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री का धीरे-धीरे साफ होगा. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फसा हुआ है. राहुल गांधी ने चरणदास महंत, भूपेश बघेल, तांंम्र ध्वज साहू और टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाया है. सभी एक ही विमान में दिल्ली रवाना हुए है. दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर किसी एक के नाम पर मुख्यमंत्री के पद के लिए मुहर लगाई जाएगी.

कोरहे की यही स्थिति कमोबेस सभी जगह बनी रही, जिस वजह से फ्लाइट का आने जाने में देरी हुई. वहीं कई जगहों पर तो सड़क दुर्घटना भी हुई है. हालांकि अब ये कोहरा आसमान से साफ हो गया है.