दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने 18 महीने से इमामों को वेतन नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने आज चुनावी रेवड़ी फेंकते हुए पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. सप्ताहभर में आज तीसरी बार इमाम पार्टी प्रमुख ने वेतन की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.  इमामों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे चुनाव से पहले जगह-जगह ‘आप’ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन

शनिवार और गुरुवार को भी इमाम केजरीवाल के घर के बाहर घंटों खड़े रहकर वापस आए थे. राशिदी ने बताया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के पीए ने शनिवार शाम 5 बजे आने को कहा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी, इसलिए सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग इमाम केजरीवाल के घर के बाहर एकत्रित हो गए.

निजी बैंक के मैनेजर ने किया 12.51 करोड़ का Cyber Fraud, मैनेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद राशिदी की अगुआई में जुटे इमामों ने कहा कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है और उन्हें मजदूरों से भी कम वेतन मिल रहा है. राशिदी ने कहा कि वह तीन दिन से निराश होकर लौट रहे हैं और केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं.