दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड से जुड़े इमामों ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. दिल्ली की आतिशी सरकार ने 18 महीने से इमामों को वेतन नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने आज चुनावी रेवड़ी फेंकते हुए पुजारियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. सप्ताहभर में आज तीसरी बार इमाम पार्टी प्रमुख ने वेतन की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. इमामों ने कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे चुनाव से पहले जगह-जगह ‘आप’ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
शनिवार और गुरुवार को भी इमाम केजरीवाल के घर के बाहर घंटों खड़े रहकर वापस आए थे. राशिदी ने बताया कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के पीए ने शनिवार शाम 5 बजे आने को कहा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी, इसलिए सोमवार सुबह बड़ी संख्या में लोग इमाम केजरीवाल के घर के बाहर एकत्रित हो गए.
निजी बैंक के मैनेजर ने किया 12.51 करोड़ का Cyber Fraud, मैनेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मौलाना साजिद राशिदी की अगुआई में जुटे इमामों ने कहा कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है और उन्हें मजदूरों से भी कम वेतन मिल रहा है. राशिदी ने कहा कि वह तीन दिन से निराश होकर लौट रहे हैं और केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक