गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत शक्ति पार्क के पास डिलीवरी बॉय पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमला करने मामले में सेक्टर-40 अपराध शाखा की पुलिस ने चार आरोपी 26 नवंबर को होडल से गिरफ्तार किए हैं। पुलिस इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आगामी कार्रवाई के लिए सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

इनकी हुई गिरफ्तारी

आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के शक्ति पार्क गली-2 निवासी रोहित उर्फ जिंदल, रेवाड़ी के नंद रामपुर गांव निवासी निकेश कुमार, शक्ति पार्क की गली-5 निवासी रोहित राघव और ऐटा (उत्तर-प्रदेश) के सोना गांव निवासी अनिकेत उर्फ मोंटी के रूप में हुई है। वहीं, 24 नवंबर को आरोपी योगेश उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया गया था।

अभिषेक ने दे दी थी रोहित के पिता का गाली

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी व मामले में शिकायतकर्ता/पीड़ित अभिषेक आसपास में ही रहते हैं और एक-दूसरे को जानते है। शिकायतकर्ता अभिषेक ने एक झगड़े के दौरान आरोपी रोहित उर्फ जिंदल के पिता को गालियां दे दी थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए रोहित उर्फ जिंदल ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 22 नवंबर को शक्ति पार्क के पास कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पुलिस का बयान

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। युवक पर हमला करने मामले में अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला

सेक्टर-10 थाना के अंतर्गत शक्ति पार्क क्षेत्र में 22 नवंबर की दोपहर को डिलीवरी बॉय अभिषेक पर कार में सवार होकर आए युवकों ने कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से हमले की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

अभिषेक के शरीर पर 20 से ज्यादा घाव के निशान

सीसीटीवी कैमरों में शक्ति पार्क क्षेत्र में कार ने अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी और बाइक को नीचे गिरा दिया। कार से 7-8 युवक उतरे और उन सभी के हाथों में कुल्हाड़ी, लाठी व डंडे थे। युवकों ने अभिषेक पर कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से काफी वार किए, जिससे अभिषेक के सिर, पीठ, हाथ-पैर पर 20 से ज्यादा गहरे घाव व गंभीर चोटें लगी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m