अमृतसर। आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति के वोटर्स को खास तवज्जो दी गई है. दरअसल कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर भी दलित वोट बैंक पर टिक गई है. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले अनुसूचित जाति वर्ग के सीएम हैं. पंजाब में 32 प्रतिशत वोटर दलित हैं, जिस पर अब हर पार्टी की नजर है. AAP पहले ही दलित को डिप्टी सीएम बनाने की बात कर चुकी है.

भगवान श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि हमारे पूरे देश को इस कोरोना रूपी रावण से मुक्ति मिले- अरविंद केजरीवाल

 

जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया आज श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. एयरपोर्ट पर अपने समर्थकों को मिलने के बाद वे सीधे श्री वाल्मीकि तीर्थ जाएंगे. यहां वे अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे जालंधर के लिए रवाना हो जाएंगे, लेकिन यहां भी वह सिर्फ दलित भाईचारे से ही मिलने जा रहे हैं. शाम 4.30 बजे तक वह जालंधर के शक्ति नगर स्थित वाल्मीकि आश्रम में रुकेंगे. यहां भी वे दलित वर्ग के वोटर्स से मिलेंगे और सड़क मार्ग से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचकर सीधा ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.