दिल्ली धमाका मामले में आतंक की नर्सरी साबित हुई अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 19 लोगों को दिल्ली में ED ने छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से ED ने 48 लाख से ज्यादा नकद और कई इलेक्ट्रॉनिक समान जब्त किया है. इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हुई है. बता दें ब्लास्ट के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 2 FIR दर्ज की थी. आज दिन में ED के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की थी. उनके आवास पर छापेमारी चल रही है. ED को जवाद से जुड़ी फर्मों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के सबूत मिले हैं.

यह गिरफ्तारी लाल किले पर हुए धमाके में शामिल आतंकवादियों और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे के इस्तेमाल की जांच का हिस्सा है. प्रवर्तन निदेशालय को जांच के दौरान जावेद अहमद सिद्दीकी से जुड़ी फर्मों द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के स्पष्ट सबूत मिले हैं. ED अब इन पैसों के लेनदेन की कड़ियों को खंगाल रही है. ED इस पहलू की जांच कर रही है कि क्या इस बेहिसाब या काले धन को ही मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध बनाने का प्रयास किया गया था.

जांच का एक बड़ा हिस्सा यह पता लगाना है कि क्या यह मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा सीधे तौर पर लाल किले पर हुए धमाके में शामिल आतंकियों के लिए इस्तेमाल किया गया था. ED इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि क्या जवाद सिद्दीकी के वित्तीय नेटवर्क ने आतंकी गतिविधियों को फंड करने में मदद की थी. सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी मंगलवार सुबह 5 बजे से छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई ट्रस्टियों, उनसे जुड़े लोगों और संबंधित संस्थाओं पर की जा रही है. दिल्ली सहित कुल 25 ठिकानों पर तलाशी चल रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m