Narela World Education City : दिल्ली को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार नरेला में वर्ल्ड एजुकेशन सिटी विकसित कर रही है. जहां एक ही विशाल परिसर में कई यूनिवर्सिटीज के कैंपस होंगे. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को कैंपस के लिए जमीन सौंपी गई है. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय को 22.43 एकड़ और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को 12.69 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक इस परियोजना से दिल्ली के छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी और राजधानी की शैक्षणिक पहचान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

दिल्ली सरकार नरेला में एक वर्ल्ड क्लास एजुकेशन सिटी विकसित करने जा रही है, जिसके तहत जिसके तहत गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (DTU) को नए अत्याधुनिक कैंपस के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है. यह जानकारी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दी.

भूमि का हस्तानांतरण उपराज्यपाल वीके सक्सेना के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे और उन्होंने दस्तावेज प्राप्त किए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नरेला को शिक्षा और इनोवेशन का बड़ा केंद्र बनाने की योजना पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है. एजुकेशन सिटी के निर्माण से न सिर्फ दिल्ली के छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिल्ली की शैक्षणिक छवि मजबूत होगी. प्रस्तावित एजुकेशन सिटी में स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक रिसर्च सेंटर, इनोवेशन लैब्स, हॉस्टल, खेल परिसर और स्टार्टअप इकोसिस्टम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. GGSIPU और DTU के नए कैंपस आधुनिक शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए जाएंगे, जिससे छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा मिल सके.

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की शिक्षा प्रणाली सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल हुई है. नरेला में वर्ल्ड एजुकेशन सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी से पहले इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (IGDTUW) को भी नरेला में कैंपस बनाने के लिए 50 एकड़ जमीन दी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m