आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की टिप्पणी के बाद सियासी गलियारों में बहस बढ़ गई है. शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने शिकायत पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई है.
बीजेपी नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की ओर से जिस तरह से बिहारवासियों एवं उत्तर प्रदेश की महान जनता के खिलाफ टिप्पणी की गई है यह कहीं न कहीं अशोभनीय है. पटना के गांधी मैदान थाने में मैंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्रवाई के लिए पत्र दिया है. हमारे लोगों को अरविंद केजरीवाल ने गाली दी है. हम न्यायालय से अनुरोध करेंगे कि वे हवालात भेजे जाएं.
क्या बयान दिया अरविंद केजरीवाल ने ?
दिल्ली में बीते गुरुवार (09 जनवरी, 2025) को अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार अतिरिक्त वोटों के लिए आवेदन किए गए हैं. नई दिल्ली में 1 लाख वोटों की विधानसभा में 13 हजार नए लोग कहां से आ गए? पिछले 15 दिनों में इन लोगों ने स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार से फर्जी वोटों को लाया है.
NDA के नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे बिहार की राजनीति तेज हो गई है. जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने X पर लिखा, “अरविंद केजरीवाल जी, आपकी राजनीति का आधार यूपी और बिहार के मेहनती लोगों का पसीना रहा है, जिनके वोट से आप मुख्यमंत्री बने थे! लेकिन अब जब दिल्ली में चुनाव चल रहे हैं, आप अपने कटु शब्दों से बिहार और यूपी के लोगों से नफरत फैलाने में लगे हैं! याद रखें, बिहारवासियों ने दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान दिया है और आपकी कुर्सी तक पहुंचने में भी बिहारवासियों का बड़ा योगदान दिया है.
अशोक चौधरी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,”अब यह बंद कीजिए, इन राज्यों के मेहनतकश नागरिकों को नीचा दिखाने और क्षेत्रवाद की राजनीति करने की आपकी हरकतें अब नहीं चलेंगी! बिहार और यूपी के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए! आपको तुरंत सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए!”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक