AAP MP Sanjay Singh on Batoge To Katoge slogan: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Elections 2025) के चुनावी दंगल में ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे की एंट्री हो चुकी हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की दिल्ली में जनसभा के मंच पर एक पोस्टर दिखाई दिया था। जिसमें लिखा था ‘एक है तो सेफ है’ और ‘बटोगे तो कटोगे’… इस पर अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि ‘न बटेंगे न कटेंगे’ सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भगाएंगे।
रविवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चार जनसभाएं की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी आ गए, अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को आना बाकी है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली ने मिलकर एक ही नारा दिया है कि ‘न बंटेंगे-न कटेंगे’, सब मिलकर बीजेपी को भगाएंगे। दिल्ली में आप सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है।
ये भी पढ़ें: भारत को अगर बचाना है तो… दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का बड़ा बयान, समाजसेवी ने मतदाताओं से की ये अपील
जब ओरिजनल मौजूद तो डुप्लीकेट क्यों – संजय सिंह
आप सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी कह रही है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही हम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जब ओरिजनल अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं तो दिल्ली के लोग डुप्लीकेट क्यों चुनेंगे? अगर गलती से भी बीजेपी आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस की यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएंगी। ये लोग सब बंद कर देंगे। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे।
सांसद बोले- सत्येंद्र जैसा विधायक मिलना सौभाग्य
वहीं संजय सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा में जनसभा के दौरान कहा कि शकूर बस्ती की जनता बहुत सौभाग्यशाली है कि आपको सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है। दिल्ली में जनता को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाई जैसी योजनाओं का खाका अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्येंद्र जैन ने तैयार किया और उसे लागू किया। आज उनके कर्ज को सूद-ब्याज समेत उतारने का समय है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election में बदला प्रचार का ट्रेंड: Facebook, YouTube और X पर विज्ञापन, जानें AAP-BJP और कांग्रेस में कौन आगे कौन पीछे ?
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आप बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको इस क्षेत्र के लिए ऐसा कर्मठ नेता मिला है जो दिन-रात दिल्ली के लोगों के भले के लिए सोचता है। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इनका 36 किलो वजन कम हो गया। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक