दिल्ली की CM आतिशी(CM Atishi) ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा खेल हो रहा है, जहां ‘AAP’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी के साथ आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने कहा कि 10 % वोट जोड़ने और साढ़े 5 प्रतिशत वोट काटने का आवेदन देकर चुनाव में हेरफेर की साजिश की गई है.

आतिशी ने कहा कि भाजपा वोट के अधिकार पर घोटाला करके इस देश के लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. 29 नवंबर तक नई दिल्ली में वोट लिस्ट का समरी रिवीजन हुआ था. बाद में, नवंबर से दिसंबर के बीच 10 हजार से अधिक नए वोटरों को जोड़ने के लिए नई दिल्ली सीट पर अचानक से बहुत सारे आवेदन आए, जो नए और पुराने वोटरों को जोड़ने के लिए थे.

देश में रेलवे कनेक्टिविटी को मिली रफ्तार: जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना तक PM मोदी ने कई रेल परियोजनाओं की दी सौगात

आतिशी ने कहा, “वोट का अधिकार हमारे देश के संविधान का मौलिक अधिकार है. लेकिन आज भाजपा वोट का अधिकार पर घोटाला कर रही है. इस देश के संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. नई दिल्ली विधानसभा में बहुत बड़े स्तर पर वोटर स्कैम सामने आया है. देशभर में हर साल समरी रिवीजन होता है और इलेक्टोरल रोल बनता है.” पूरी वोटर लिस्ट की रिवीजन 29 नवंबर तक दिल्ली में हुई थी. इस रिवीजन के बाद, अचानक नई दिल्ली में हजारों लोगों ने वोट हटाने और नए वोट जोड़ने के आवेदन किए.

Delhi Election 2025: चुनाव आयोग ने जारी की अंतिम वोटर लिस्ट, दिल्ली में बढ़ गए 3 लाख वोटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में लगभग एक लाख वोटर हैं, और 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10500 वोट जोड़ने के आवेदन आए.24 दिसंबर को 1103, 25 दिसंबर को 982, 27 दिसंबर को 549, 29 दिसंबर को 734 आवेदन आए, यानी हर दिन 800-1000 आवेदन आए. ये लोग समरी रिवीजन तक कहां थे? इससे स्पष्ट है कि गलत तरीके से वोट जोड़ने की साजिश हो रही है; दूसरी तरफ, 29 अक्टूबर से 2 जनवरी के बीच 6167 वोटर डिलीट करने के आवेदन आए, कभी 500, कभी 1000, और 19 दिसंबर को 1500 आवेदन आए, जो गलत तरीके से वोट काटने की साजिश की पुष्टि करते हैं.