केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का तीसरा संकल्प पत्र जारी करेंगे और राजधानी में दो जनसभाओं से हुंकार भरेंगे. भाजपा नेता दिनभर शाह के कार्यक्रमों की तैयारी में जुटे रहे, सूत्रों का कहना है कि पार्टी तीसरे संकल्प पत्र में भी बड़ी योजनाओं का वादा कर सकती है और चौथा संकल्प पत्र भी कुछ दिनों में ला सकती है.
केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जिसके दो भाग पहले ही जारी किए गए हैं, जो दिल्ली चुनाव में भाजपा ने रणनीति के तहत अलग-अलग चरणों में जारी किए गए हैं. इसके बाद वह शाम चार बजे राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे, फिर शाम छह बजे त्रिनगर में जनसभा करेंगे. भाजपा ने अपने प्रचार अभियान को गति दी है और विभिन्न सूबों के सीएम और अन्य नेताओं की निरंतर जनसभाएं कर रही है. आज से अमित शाह की जनसभा शुरू होगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
दिल्ली में भाजपा के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली में वोट मांगेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली 27 व 30 जनवरी को यमुना पार और दो या तीन फरवरी को बिजवासन या द्वारका में होगी, साथ ही योगी आदित्य नाथ की 14 चुनावी रैली, प्रत्येक जिले में एक होगी, भाजपा ने स्टार प्रचारकों के माध्यम से दिल्ली में विभिन्न वर्गों को साधने की योजना बनाई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक