Aam Aadmi Party Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए 15 गारंटियों का ऐलान किया हैं। इस दौरान केजरीवाल ने अपने कामों को न कर पाने वाली बात भी स्वीकार की है। उन्होंने आप सरकार की ओर से किए गए तीन वादों को पूरा नहीं कर पाने की बात कबूली है।
सोमवार को दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया। इस दौरान AAP प्रमुख अरविंद, दिल्ली की सीएम आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी ने जनता के लिए 15 गारंटी जारी की है। जिसमें दिल्लीवालों को रोजगार की गारंटी दी है। महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये हर माह देने का वादा किया है। बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू करने की घोषणा की है। पानी के गलत बिल माफ, किराएदारों को फ्री बिजली पानी की सुविधा, डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू करने जैसे कई बड़े वादे किए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP का घोषणा पत्र जारी: केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए किया 15 गारंटियों का ऐलान, जानें आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो में क्या-क्या
आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं…
इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने तीन गारंटी 2020 में भी की थीं। मैंने कहा था कि हर घर में 24 घंटे पानी और साफ पानी का इंतजाम करेंगे। हमने कहा था कि यमुना साफ करेंगे। दिल्ली के सड़कों को यूरोपीय स्टैंडर्ड का बनाएंगे। इतनी साफ सुथरी और शानदार सड़कें बनाएंगे। ये तीनों गारंटी मैंने 2020 में दी थीं, आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि ये तीन काम हम नहीं कर पाए। ये मेरा भी सपना है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं दिल्ली में ये तीनों काम होते हुए देखना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें: भारत को अगर बचाना है तो… दिल्ली चुनाव से पहले अन्ना हजारे का बड़ा बयान, समाजसेवी ने मतदाताओं से की ये अपील
ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली नहीं…
वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं, वो चुनावी जुमले होते हैं। हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया। अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है। आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं, जो दिल्ली में अगले 5 साल में पूरी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली में अब डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी…’ AAP का BJP पर हमला, कहा- ‘न बटेंगे न कटेंगे, सब मिलकर भगाएंगे…
AAP की 15 गारंटियों का वादा
- दिल्लीवालों को रोजगार का वादा।
- महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान। महिला सम्मान में हर माह 2100 रुपये दने का वादा किया है।
- बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना शुरू की जाएगी।
- पानी के गलत बिल माफ होंगे।
- दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने का वादा किया है।
- यमुना को साफ करने का काम पूरा होगा।
- डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना शुरू की जाएगी।
- गरीबों को नए राशन बनाने की सुविधा।
- छात्रों को दिल्ली मेट्रों में 50 प्रतिशत की छूट।
- किराएदारों को फ्री बिजली पानी की सुविधा।
- ऑटो टैक्सी ड्राइवर की बेटियों की शादी में मदद।
- बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा जारी रहेगी। पिछली छह मुफ्त योजना भी जारी रहेगी।
- स्कूल-कॉलेज के छात्रों को फ्री बस सेवा।
- पुजारी और ग्रंथियों को 18000 रुपये वेतन।
- RWA को गार्ड के लिए पैसे देने का ऐलान किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक