Arvind Kejriwal Allegations against BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले आरोप-प्रत्यारोप को दौर जारी है। इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सनसनीखेज आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस (DelhI Police) के संरक्षण में भाजपा (BJP) के भ्रष्टाचार का पैसा बांटा जा रहा है। वहीं केजरीवाल ने जनता से कहा कि इन सबसे पैसे और जेवरात ले लो, लेकिन वोट (Vote) अपनी मर्जी से देना।
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर मतदाताओं को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अक्सर चुनावों में कहा जाता है कि चुनाव से पहले वाली रात कत्ल की रात होती है। उस रात खूब पैसे, मुर्गा और दारू बंटता है, लेकिन दिल्ली का चुनाव एक अलग ही चुनाव है। जहां इलेक्शन से डेढ़ महीने पहले से सामान बांटना शुरू हो गया है। किसी को डर नहीं है, खुलेआम बांटे जा रहा है। पुलिस के संरक्षण में बांटे जा रहा है। इसके लिए पुलिस लाइनें लगा रही है। चेक कर रही है, वोटर है तो सामान मिलेगा, मतदाता नहीं हो तो सामान नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान: पूर्वांचलियों को साधने के लिए खेला दांव, सत्ता में आने पर किया ये वादा
1100 रुपये से ज्यादा कीमती है आपका वोट- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि चादर, साड़ियां, जूते, जैकेट, राशन, सोने की चैन बांट रही है। ये हमारे देश के लिए बेहद खतरनाक है। यह सरकारी पैसों से नहीं गालीगलौज पार्टी के चंद नेता बांट रहे है। इतना पैसा कहां से आया इनके पास, वोट खरीदने के लिए बांटा जा रहा यह पैसा भ्रष्टाचार है। ये पास इस देश की जनता को लूट कर ही बांट रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि ये जो चीज बांट रहे है सब ले लो, लेकिन 1100 रुपये, साड़ी, एक जूते के लिए अपना वोट नहीं बेचना। आपका वोट 1100 रुपये से ज्यादा कीमती है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान शुरू, आज से बुजुर्ग-दिव्यांग करेंगे वोटिंग, तीन दिन तक चलेगा अभियान
AAP संयोजक बोले- एक साड़ी में VOTE मत बेचना
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि आपको वोट का अधिकार बाबा साहेब ने दिलवाया और इस बेशकीमती वोट को एक साड़ी में अपना वोट मत बेचना। अभी ये लोग और पैसा देंगे। इस पैसे के लिए अगर आपने वोट बेच दिया तो मान लेना आपने देश बेच दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक