Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का धुआंधार प्रचार जारी है. AAP संयोजक ने नरेला, रोहिणी और बवाना में जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए आप संयोजक ने कांग्रेस (Congress) और BJP पर जमकर हमला किया. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा दिल्ली (Delhi) और पंजाब (Punjab) में आज आम आदमी पार्टी की सरकार है और पूरे देश में यही केवल दो राज्य ऐसे हैं जहां फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली है. यह जादू है. पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है. उन्होंने गृहमंत्री शाह के दौरे पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली के लोग काम करने वालों को अपना वोट देंगे, गाली देने वालों को नहीं. अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए.
Train Accident: हावड़ा में दो ट्रेनों में टक्कर, तिरुपति एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं
कांग्रेस की सरकार में होती थी बिजली कटौती
आप संयोजक केजरीवाल ने सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा 2015 में पहली बार हमारी सरकार बनी थी. 2014 की गर्मियों में 8-8 घंटे के लंबे पावरकट लगते थे. तब दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी. अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है.
उन्होंने कहा, ”पिछले 10 साल में हमने बहुत काम किए हैं. दिल्ली को ठीक करने के लिए रात-दिन 24 घंटे मेहनत की है. पहले इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी. दिल्ली में बहुत बड़ा काम कर दिया. बीजेपी की देश के 20 राज्यों में सरकार है. लेकिन कहीं 24 घंटे बिजली नहीं आती है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली आज दिल्ली में है. दिल्ली और पंजाब में आज आम आदमी पार्टी की सरकार है और पूरे देश में यही केवल दो राज्य ऐसे हैं जहां फ्री बिजली और 24 घंटे बिजली है. यह जादू है. पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं है. बगल में हरियाणा है. वहां फोन करके पूछ लेना कि बिजली का बिल कितना आता है?”
बीजेपी को घेरा
आप संयोजक केजरीवाल ने सभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा, “इनकी केंद्र में सरकार है, पैसा और पावर है. इनको काम करके मुझसे बड़ी लकीर खींचकर दिखानी चाहिए थी. लेकिन बीजेपी वाले दिल्ली की जनता से कह रहे हैं कि कमल को वोट दो और सरकार में आकर हम सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देंगे.”
केजरीवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में रोहिणी के लोगों ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया. आज मेरे पास रोहिणी के लोग आते हैं और कहते हैं कि गलती हो गई. रोहिणी में विकास ही रुक गया है. पिछले पांच साल मुझे गालियां देने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया. अगर गोलियों से पेट भरता हो तो आप विजेंद्र गुप्ता को वोट दे देना.
Padma Awards 2025: कौन हैं हरजिंदर सिंह और ओंकार सिंह पावा, जानें क्यों मिला पद्मश्री…
उन्होंने कहा कि इस बार भी आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. इसलिए एमएलए उसी पार्टी का बनाना जिसकी सरकार हो. दूसरी पार्टी का एमएलए बना दिया तो पांच साल तक केवल लड़ेगा आपका काम नहीं कराएगा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक