Badruddin Ajmal supported AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए एक सप्ताह का समय बचा हैं। इस बीच मुस्लिम नेता बदरुद्दीन अजमल ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि देश की हालत बहुत खराब है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को फिर से सरकार बनाने का मौका दीजिए। वहीं सेक्युलर मतदाताओं (Secular Voters) से AAP को जिताने की अपील की है।

असम की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी अपील की है। सोमवार को बदरुद्दीन अजमल ने सेक्युलर लोगों से आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को फिर से सरकार बनाने का मौका दीजिए। उनके पिछले दिनों के काम को लोगों ने बहुत सराहा है, दो बार लोग उन्हें जीता चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi में चुनाव प्रचार तेज: BJP-AAP और कांग्रेस की आज ताबड़तोड़ रैलियां, अमित शाह, राहुल गांधी, केजरीवाल, CM योगी, सचिन पायलट समेत कई दिग्गज भरेंगे हुंकार

मतदाताओं से की ये अपील

वहीं उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के तमाम सेक्युलर मतदाताओं से गुजारिश करता हूं कि मेहरबानी कर मुल्क के हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं और खराब हो भी चुके हैं। इसलिए अपने सेक्युलर वोटों को न बंटने दें और न बांटने दें। आपने सारे वोट जमकर आम आदमी पार्टी को दीजिए। बदरुद्दीन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सीएम बनकर आपके काम कर सकें। इसलिए उन्हें फिर से सरकार बनाने का मौका दीजिए।

ये भी पढ़ें: Delhi Election में 29 प्रत्याशी अनपढ़: 46% ने की 5वीं से 12वीं के बीच पढ़ाई, 25-30 साल की आयु वाले उम्मीदवारों की संख्या में आई गिरावट

इन्होंने भी किया है समर्थन

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने की बात कही है। वहीं कांग्रेस अकेले सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।