BJP Sankalp Patra Part-3: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने संकल्प पत्र के तीसरे भाग में कई बड़ी घोषणाएं की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छह महीनों में सील दुकानों को खोलने का संकल्प लिया है। व्यापारिक संगठनों ने इस घोषणा का स्वागत किया है।

शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 13 हजार सील दुकानों को खोलने का वादा किया है। उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने पर 6 महीनों में सील दुकानों को खोलने का संकल्प लिया है। गृहमंत्री अमित शाह के इस ऐलान पर व्यापारिक संगठनों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इस घोषणा का स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें: Sankalp patra Part-3: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, अमित शाह बोले- केजरीवाल वादे करते हैं, पूरे नहीं करते हैं

व्यापारियों ने दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का गठन, व्यापारिक लाइसेंस की अवधि तीन वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष, दिल्ली रिटेल ट्रेड पालिसी को बनाने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिजली की दरों को कम करने, मार्केट अपग्रेडेशन मिशन के तहत बाजारों का ढांचागत विकास करने, दिल्ली के व्यापार को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने, व्यापारिक मुद्दों को ट्रेड ट्रिब्यूनल गठित कर सुलझाने, व्यापारियों को दुर्घटनाग्रस्त बीमा देने के संकल्पों का स्वागत किया है।

लोगों को उपलब्ध होंगे व्यापार के नए अवसर

दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा सांसद और कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने वाले संकल्प से दिल्ली में व्यापार अधिक सुगम हो सकेगा। लोगों को व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली फतह के लिए AAP का खास प्लान: पूर्वांचलियों को साधने बनाई टास्क फोर्स, सांसद संजय के नेतृत्व में 7 टीमें कर रही काम

सांसद ने किया ये दावा

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के व्यापार की दुश्वारियों को दूर करने में भाजपा का संकल्प पत्र बहुत बड़ा मददगार साबित होगा। सांसद ने आगे कहा कि किसी राजनीतिक पार्टियों ने घोषणा पत्र में व्यापार और व्यापारियों से जुड़ी घोषणाएं नहीं की है। जिससे व्यापारियों में निराशा थी। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने व्यापार वर्ग के हितों को देखते हुए यह ऐलान किया है।