दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा वादा किया है. आम आदमी पार्टी को पीछे छोड़कर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस ने ‘AAP’ की ‘महिला सम्मान’ योजना की जगह ‘प्यारी दीदी’ योजना लाने का वादा किया है, जो दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना देगी.
बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपए प्रति महीना देने का वादा किया था. अब कांग्रेस ने भी ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना देने का वादा किया है. दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्यारी दीदी योजना के तहत राज्य की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है.
कांग्रेस ने 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनावों में महिलाओं के खातों में पैसे देने का वादा किया था. उस साल की सरकार बनने के बाद से, कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को ‘गृहलक्ष्मी योजना’ के तहत हर महीने 2000 रुपये महिलाओं के खातों में भेजे हैं. इसके अलावा, सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस ने महिलाओं को भी गैस सिलेंडर देने की एक और योजना की घोषणा की है.
दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने कई घोषणाएं की हैं, जैसे दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना और दलित विद्यार्थियों के लिए विदेश में पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का वादा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक