Delhi High Court: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए प्रचार का शोर थम चुका हैं। कल 5 फरवरी को राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग होगी। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए राजनीतिक दलों ने कई वादे किए हैं। खासकर महिलाओं को लेकर सियासी पार्टियों ने बड़ी घोषणाएं की है। महिलाओं को हर माह किसी ने 2100 रुपये तो किसी ने 2500 रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं चुनाव में ऐसे प्रलोभन को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर की गई है। पूर्व जज (Former Judge) ने ही याचिका लगाकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राजनीतिक दलों ने महिलाओं को हर महीने पैसे देने का वादा किया है। किसी ने 2100 रुपये तो किसी ने 2500 रुपये देने की घोषणा की है। इस पर अब दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड जस्टिस एसएन धींगड़ा ने याचिका दायर कर तुरंत सुनवाई की मांग की। हालांकि चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने त्वरित सुनवाई की मांग से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग कल, प्रत्याशी और मतदाता इन बातों का रखें ध्यान…

पूर्व जस्टिस ने दी ये दलील

पूर्व जस्टिस ने दलील दी कि इस तरह की गतिविधि न सिर्फ चुनाव कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि मतदाताओं के मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन है। साथ ही निष्पक्ष चुनाव में बाधक है। याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, भारतीय जनता पार्टी ने महिला समृद्धि योजना और कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का वादा किया है। इनके जरिए राजनीतिक दलों ने सत्ता में आने पर पैसा देने की घोषणा की है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि यह रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल ऐक्ट 1951 खासकर धारा 123 (1) (भ्रष्ट आचरण), सेक्शन 127A (अवैध चुनाव सामग्री) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 और 171 (रिश्वत और चुनाव के दौरान प्रभावित करना) का उल्लंघन है। पूर्व जज ने यह भी दलील दी कि इन स्कीमों के जरिए राजनीतिक दल मतदाताओं का व्यक्तिगत डेटा एकत्रित कर रही हैं, जो कि यह उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें: Delhi Exit Poll 2025 Guidelines: दिल्ली में कल होगी वोटिंग, एग्जिट पोल को लेकर गाइडलान जारी

AAP-BJP और कांग्रेस ने किया है ये ऐलान

आपको बता दें कि दिल्ली में सियासी पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। राजनीतिक दलों का फोकस खासकर महिलाओं पर है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अलग अलग घोषणाएं की है। तीनों प्रमुख दलों ने हर महीने महिलाओं के अकाउंट में रुपये डालने का ऐलान किया है। AAP ने महिला सम्मान राशि योजना के तहत 2100 रुपये, BJP ने महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये, तो वहीं कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये राशि देने का ऐलान किया है।