Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav) में रिकॉर्ड टूट गया। पिछले बार की तुलना में इस बार नगदी और मादक पदार्थों की चार गुना अधिक जब्ती हुई है। इलेक्शन से पहले चुनाव आयोग ने 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने सोमवार (4 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी।
दिल्ली चुनाव में पैसे और शराब का बोलबाला रहा। पैसे, शराब और सोना-चांदी जैसे आइटम से मतदाताओं की अपने पाले में लाने की खूब कोशिश की गई। ये हम नहीं चुनाव आयोग के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। रिपोर्ट में आयोग ने अलग-अलग आइटम्स की जब्ती का डेटा जारी किया है। दिल्ली के हाई प्रोफाइल चुनाव में अब तक 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नगदी, मादक पदार्थ और कीमती वस्तुएं सीज किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को 2100, 2500 मिलने पर लगा हाईकोर्ट का ‘बैरियर’!, पूर्व जज की याचिका पर होगी सुनवाई
पिछली बार की तुलना में चार गुना अधिक
दिल्ली इलेक्शन के लिए वोटिंग से पहले 88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 81 करोड़ की कीमती धातुएं और करीब 40 करोड़ रुपये नकदी जब्त की गई है। चुनाव आयोग के सीईओ ने बताया कि यह जब्ती 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में चार गुना अधिक है। पिछली बार कुल जब्ती मात्र 57.5 करोड़ रुपये थी। वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी’ तरीके से कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव 2025: राजधानी की 70 सीटों पर वोटिंग कल, प्रत्याशी और मतदाता इन बातों का रखें ध्यान…
‘सी-विजिल’ पर हजारों शिकायतें
सीईओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से ‘सी-विजिल’ मंच पर 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया है। 32 शिकायतों पर काम किया जा रहा है। इलेक्शन कमीशन ने इस बार शिकायतों के निपटारे में तेजी दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान केवल 100 मिनट के अंदर ही कर दिया गया, जिससे मतदाताओं का भरोसा बढ़ा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक