Nayab Singh Saini in Delhi Election Campaign: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Singh Saini) ने बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल का भूत उतर जाएगा। सैनी ने कहा कि यह पहला मुख्यमंत्री है जो कैबिनेट के साथ तिहाड़ (Tihar Jail) गया।

मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंचे। उन्होंने शालीमार बाग सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत का दावा किया था, लेकिन जनता ने उन्हें एक भी सीट नहीं दी। अब विधानसभा चुनाव में भी जनता उन्हें खारिज कर देगी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की तबीयत खराब: दिल्ली में प्रस्तावित रैली में नहीं हुए शामिल, दो और रैलियां भी होगी निरस्त!

केजरीवाल को बताया शार्प झूठा

सैनी ने निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को सिर्फ बड़े सपने दिखाए। यमुना की सफाई, नालों का सुधार और खंभों पर लटकती तारों को हटाने जैसे वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। 10 साल पहले बच्चों की कसम खाकर कांग्रेस से गठजोड़ न करने की बात कही थी, लेकिन आज खुद अपने वादों के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने केजरीवाल को ‘शार्प झूठा’ बताते हुए कहा कि दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना दिखाया। जनता के लिए स्वच्छ पानी नहीं, लेकिन अपनी कोठी पर एसटीपी लगा दिया। यह नेता सिर्फ वोट लेने के लिए झूठ बोलता है।

AAP के चुनाव चिन्ह को लेकर कही ये बात

हरियाणा सीएम ने आगे कहा कि केजरीवाल पहला मुख्यमंत्री है, जो अपनी पूरी कैबिनेट के साथ तिहाड़ जेल पहुंचा। इसके लिए उन्हें अवार्ड मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को लेकर कहा कि झाड़ू सबकुछ साफ करता है, लेकिन जब इसे ऊपर कर लें, तो क्या होता है। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को जब दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजे आएंगे, तो फिर से केजरीवाल के हाथ खाली रहेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में छोटे दल मचाएंगे धमाल ? BSP, AIMIM और NCP समेत कई पार्टियों ने ठोकी चुनावी ताल, AAP-BJP और कांग्रेस की बिगड़ेगी चाल!

वहीं सैनी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्ट को करारी शिकस्त मिलेगी। हरियाणा के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में PM मोदी का रुतबा है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति भी अपनी पत्नी के साथ उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करता है। शालीमार बाग में हुई इस सभा में सैनी के साथ दिल्ली की चांदनी चौक बीजेपी के लोकसभा सांसद परवीन खंडेलवाल भी मौजूद रहे।