दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ-साथ पुलिस और चुनाव आयोग हरकत में आ गया है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब से पैसे आने की आशंका व्यक्त की है. दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.  

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते हफ्ते ही पत्र शीर्ष अधिकारियों को भेजा गया था, साथ ही सभी जिलों, क्राइम, स्पेशल सेल, रेलवे और मेट्रो के डीसीपी को भी भेजा गया था. पत्र में आयोग ने पंजाब से पैसे भेजे जाने की आशंका जताई थी, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

V Narayan: वी नारायणन बने ISRO के नये चेयरमैन, एस सोमनाथ की लेंगे जगह, रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के हैं एक्सपर्ट

वास्तव में, नई दिल्ली विधानसभा के एक प्रत्याशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर ऐसी आशंका व्यक्त की थी, जिसके बाद एलजी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान कूचा घासी राम इलाके में ऐसी ही कार्रवाई की गई थी, जिसमें भी जांच की गई थी. चुनाव आयोग ने कहा कि पारदर्शी चुनावों को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई जरूरी है और किसी को कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होनी चाहिए.

जांच के लिए विशेष टीमें गठित

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्र के बाद विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो खासतौर पर पंजाब से आने वाली रेलगाड़ियों, बसों और अन्य वाहनों पर नजर रखते हैं और पंजाब नंबर वाले वाहनों की विशेष जांच करते हैं. वहीं, सिंघु बार्डर और टिकरी बार्डर के अलावा छोटे-छोटे बार्डर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.नगदी की लेनदेन के प्रमुख केंद्रों, कूचा घासी राम, कूचा महाजनी, हैदर कुली और गफ्फार मार्केट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.