दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव प्रचार में PWD और राज्य सरकार के सरकारी वाहनों का उपयोग करने के लिए एक शिकायत दर्ज की गई है. चुनाव आयोग की शिकायत पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की है. दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. केजरीवाल ने दावा किया कि सीएम आतिशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने अपने X हैंडल से BJP का नाम लिए बगैर लिखा कि “इनके नेता खुलेआम पैसा बाँटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बाँटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती. लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है. आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ रही है. इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं.“

UGC NET Exam Postponed: UGC NET 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, नई तारीख की घोषणा जल्द

बता दें कि राष्ट्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जिसमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं, और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.