Asaduddin Owaisi on Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। खास तौर से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप लग रहे है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार किया है। AIMIM प्रमुख ने कहा कि अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू, पानी फ्री कर दिया, बिजली फ्री कर दिया, पीएम नरेंद्र मोदी बोल रहे है, ये फ्री लो, वो फ्री लो, ये क्या इनके अब्बा के अकाउंट से दे रहे है कि फ्री लो फ्री लो, ये जनता का पैसा है।
गुरुवार को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली की ओखला विधानसभा (Okhla Vidhan Sabha Seat) क्षेत्र पहुंचे। जहां उन्होंने एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ। 10 साल से केजरीवाल मुख्यमंत्री है, सब जगह डिवेलपमेंट हो रहे हैं। आज गलियों में मैं पैदल चला तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ। मुझ पर तो फूल बरसाए गए तुम पर चप्पलें बरसाएगी आवाम यहां की। इतने खड्डे यहां पर है, गंदगी है, ना सफाई का कोई इंतजाम है। 10 साल से बाजा बजा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को समर्थन देगी ये पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- हमारा वोट अब ‘आप’-के खाते में
ओवैसी ने दिया चैलेंज
ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को यह डर दिखा रहे हैं कि बीजेपी जीत जाएगी, लेकिन ओखला से लगातार अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही जीतते रहे हैं और इस बार शिफा विजयी होंगे। ओखला की वोटर लिस्ट तुम्हारे मुंह पर फेंककर कह रहा हूं कि यहां से शिफा ही जीतेगा। तुम डराओ मत कि बीजेपी जीत जाएगी। मुझे मालूम है कि तुम्हारे मन में डर पैदा हो गया है। तुमको नजर आ रही है तुम्हारी नाकामी। लोग बोल रहे हैं और मैंने खुद देखा है। 5 साल पहले भी यहां आया था। ओखला में कोई विकास तरक्की नजर नहीं आती। केजरीवाल मैं तुझे चैलेंज कर रहा हूं सुबह 9 बजे आ जा। मैं भी आता हूं। तुमको एक आवाज सुनाई देगी, पानी ले लो। पहली मंजिल पर 25 रुपए दूसरी पर 30 रुपए।
केजरीवाल को कौन सी चाय पीकर बेल मिली
AIMIM प्रमुख ने कहा कि अरे मफलर कितना झूठ बोलेगा तू बिजली फ्री कर दिया, पानी फ्री कर दिया। मोदी जी भी कह रहे हैं कि फ्री लो। ये क्या अब्बा की जेब से दे रहे हैं। साथ ही कहा कि केजरीवाल चुनाव लड़ सकता है तो शिफा क्यों नहीं लड़ सकता है। अगर केजरीवाल को बेल हो सकती है तो हम शिफा को हम जेल में बिठाकर चुनाव जिताएंगे यह लोकतंत्र की जीत होगी। कानून इजाजत देता है, हमने अपने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है। ओवैसी ने कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों आरएसएस से निकले हुए हैं। उन्होंने केजरीवाल पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है और कहा कि तुमको ईडी पकड़कर ले गई, तुम कौन सी चाय पीकर बेल मिली। तुम को कैसे बेल मिल जाती है छह महीने बाद, शिफा को क्यों नहीं मिलती। सिसोदिया-जैन को बेल मिल गई बताओ कहीं तुम कोई सेटिंग तो नहीं कर लिए।
ओखला में कचरे का माउंट एवरेस्ट
ओवैसी ने केजरीवाल को ओखला की गलियों में आने की चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा कि ओखला में आओ केजरीवाल तुमको कचरे का माउंट एवरेस्ट दिखाते है। आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। AIMIM ने मुस्तफाबाद सीट पर दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन और ओखला सीट से शिफा-उर-रहमान को टिकट दिया है। यह दोनों ही प्रत्याशी जेल में बंद हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक