दिल्ली चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर लोगों का झुकाव बढ़ रहा है, लेकिन चुनाव जीतने के लिए पार्टी को अधिक प्रयास करना होगा. 

Delhi Election 2025: दिल्ली से नुपूर शर्मा की चुनाव लड़ने की चर्चा, क्या टिकट देगी बीजेपी?

CEC की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर बहुत कुछ कहा. मोदी ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की असलियत जनता के सामने लानी होगी, और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के झूठ को उजागर करना होगा.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, अब पार्टी 41 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बनाने में लगी है. बीजेपी ने नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और कालका से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. AAP के संयोजक केजरीवाल और कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित से प्रवेश वर्मा का मुकाबला होगा, जबकि बिधूड़ी का मुकाबला सीएम आतिशी और अलका लांबा से होगा.

राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?

कैंपेन की शुरुआत अशोक विहार से

दिल्ली चुनाव से पहले BJP, कांग्रेस और AAP काफी बहस कर रहे हैं. तीनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर जुबानी हमला करना चाहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी को भाजपा का चुनाव अभियान शुरू किया, जो इस चुनाव को देखते हुए था. दिल्ली के अशोक विहार में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को जमकर घेर लिया.

दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल

10 जनवरी को दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

 17 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख.

 20 जनवरी तक कैंडीडेट अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा.

8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.