Shivraj Singh Chauhan attack on Arvind Kejriwal: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने पूर्व सीएम को नटवरलाल बताया है। शिवराज ने कहा कि धोखेबाज के धोखे में फिर मत आना। ये बड़ा कलाकार है। शिकार के लिए जाल बिछाता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से केजरीवाल के मुफ्त में सामान बांटने की राजनीति के जाल में नहीं फंसने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: ये भाजपा का ‘पाप’… दिल्ली चुनाव में पानी पर सियासी बवाल, CM आतिशी का हरियाणा सरकार पर हमला, कहा- जहरीला पानी छोड़ चुनाव प्रभावित कर रहे

एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया। उन्होंने दिल्ली में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा। शिवराज सिंह ने केजरीवाल पर झूठी कॉल करने का भी आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली सहित विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी कॉल करने और यह दावा करने का आरोप लगाया कि उनके वोट बीजेपी ने रद्द कर दिए हैं। साथ ही कहा कि केजरीवाल को मतदाताओं की संपर्क सूची कैसे मिली, इसकी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘सीएम आतिशी को हरवा रहे केजरीवाल’, अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा, AAP के घोषणा पत्र को लेकर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने दिल्ली के मुंडका के अलावा कृष्णा नगर और करावल नगर में भी बीजेपी प्रत्याशियों डॉ. अनिल गोयल और कपिल मिश्रा के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब की तरह दिल्ली की महिलाओं को भी धोखा देंगे। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश आदि की तरह दिल्ली में भी लाडली बहनों की सेवा करेगी।