Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रैली कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक महेंद्र गोयल(Mahendra Goyal) पर कथित मारपीट हुई है. जिसके बाद विधायक बेहोश हो गए हैं. पुलिस को शनिवार (1 फरवरी) की सुबह 11.15 पर सूचना मिली कि आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल के साथ मारपीट हुई जिसके बाद वे बेहोश हो गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है.

BJP के गुंडों ने किया हमला- संजय सिंह

हाल ही में फोटो शेयर करते हुए आपके सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा, “दिल्ली में BJP बुरी तरह हार रही है बौखलाहट में मार पीट पर उतर आई है. रिठाला से आप विधायक महिंद्र गोयल पर बीजेपी के गुंडों ने जानलेवा हमला किया.

कहां सो रहा है चुनाव आयोग?

बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 3 बजे रिठाला में एक जनसभा करने जा रहे हैं. महिंद्र गोयल 2015 से ही रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और आप ने फिर से उन्हें टिकट दिया है. कांग्रेस के सुशांत मिश्रा और बीजेपी के कुलवंत राणा उनके मुकाबले में हैं.

2015 के चुनाव में महेंद्र गोयल ने कुलवंत राणा को हराया था, लेकिन 2020 में बीजेपी ने रिठाला से मनीष चौधरी को टिकट दिया था, जिन्हें महेंद्र गोयल ने लगभग 13 हजार वोटों से हराया था.