Arvind Kejriwal Called Himself A Magician: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) का चुनावी शोर सोमवार को थम गया। अब 5 फरवरी को मतदान का 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से झाड़ू के निशान पर वोट देने की अपील की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने खुद को जादूगर बताया। आप के संयोजक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ‘धन्नासेठों’ की पार्टी बताया।
केजरीवाल ने कहा, “मैं जादूगर हूं, मैंने जो वादा किया है, उसे पूरा किया है और आगे भी करूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अमीर दोस्तों पर दिल्ली का पैसा लुटाने के लिए बीजेपी चुनाव लड़ रही है। आप संयोजक ने कहा, “बीजेपी धन्नासेठों की पार्टी है। 400 अमीर दोस्तों का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया। आप सरकार टैक्स का पैसा जनता पर खर्च करती है। जीएसटी की वजह से 3,000 रुपये कमाने वाले को भी टैक्स देना पड़ता है।
‘भुक्खड़’ चोरः घर में चोरी करने घुसे, भूख लगी तो बनाई मिर्ची भजिया, फिर खाने के बाद आराम से चलते बने
इससे पहले भाषण की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘भारत माता की जय’ के नारे से की। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आप सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व काम हुए है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली को 24 घंटे मुफ्त और सस्ती बिजली देने वाली एकमात्र सरकार आप की है। बीजेपी शासित राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। आपका गलत बटन घर की बत्ती गुल कर देगा। उन्होंने महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने का वादा किया। वादे को उन्होंने गारंटी बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आप की दोबारा सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।
‘चुप बैठ…’, राज्यसभा में पूर्व PM के बेटे पर भड़के खड़गे, कहा- तेरे बाप का भी…
फ्री बस यात्रा जारी रहेगी या बंद होगी?
सभा में केजरीवाल ने महिलाओं से पूछा, “कौन-कौन बस में सफर करती हैं? क्या फ्री बस यात्रा जारी रहनी चाहिए या बंद होनी चाहिए?” उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो महिलाओं को फ्री बस सेवा बंद हो जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। उन्होंने झुग्गीवासियों को भी चेताया। कहा कि बीजेपी की सरकार छह महीने के अंदर झुग्गियां उजाड़ देगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक