Mudit Aggarwal Attack On Sandeep Dikshit: दिल्ली चुनाव का परिणाम आने में 24 घंटे का भी समय रह गया है। 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा। वहीं पहला रूझान सुबह 8.30 बजे के आस-पास आएगा। इधर रिजल्ट से पहले दिल्ली कांग्रेस में कलह (Discord in Delhi Congress) सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस नेताओं का मनमुटाव खुल कर सामने आ गया है। सीनियर कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के बेटे और चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने नई दिल्ली सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर बड़ा हमला करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है। मुदित अग्रवाल ने दीप दीक्षित पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की मदद करने का आरोप लगाया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मतदान ख़त्म होने के अगले ही दिन मुदित अग्रवाल ने आरोप लगाए कि चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पूरनदीप साहनी की मदद करने के लिए संदीप दीक्षित ने अपनी बहन के जरिए कांग्रेस का चुनाव कार्यालय हटाने के लिए मकान मालिक पर दबाव बनाया। मुदित अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि संदीप दीक्षित की बहन लतिका ने मकान मालिक को फ़ोन कर संदीप दीक्षित का चुनाव कार्यालय हटवाने को कहा था। फिलहाल इन आरोपों पर संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
पिता के अपमान का भी लगाया आरोप
मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर अपने पिता का अपमान करने का आरोप भी लगाया। दरअसल चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में संदीप दीक्षित ने जेपी अग्रवाल को इशारों में ‘सेमी-रिटायर्ड’ बता दिया था। इससे नाराज मुदित अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि संदीप दीक्षित पार्टी कार्यकर्ताओं से कटे रहते हैं जबकि जेपी अग्रवाल के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं। मुदित अग्रवाल ने कहा कि वो मतदान खत्म होने का इंतजार कर रहे थे ताकि कांग्रेस का नुकसान ना हो।
पूर्व सीएम शीला दीक्षित-जेपी अग्रवाल में थे राजनीतिक मतभेद
बता दें कि करीब बारह साल पहले दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के कार्यकाल के आख़िरी कुछ सालों में जेपी अग्रवाल दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे तब दोनों के बीच भी राजनीतिक मतभेद थे। सियासत के साथ पुरानी खटास की विरासत जारी है।
एग्जिट पोल में नहीं खुल रहा कांग्रेस का खाता
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग खत्म होने के बाद कई एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा है। चाणक्य स्ट्रेटजी के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक