Delhi Assembly Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) 7 या 8 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली चुनाव (Delhi Election) होगा। वहीं 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे।

Operation ‘Real Kuber’: क्या है एक हजार करोड़ का ऑपरेशन ‘रियल कुबेर’? इसके चक्कर में ED भी बन गई ‘चकरघिन्नी’, इन पैसों का मंदिर-मस्जिद, चुनाव और आतंक से भी कनेक्शन

सूत्रों के मुताबिक 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान होगा। मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है। दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा। यानी इस लिहाज से दिल्ली में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।

Operation ‘Real Kuber’: क्या है एक हजार करोड़ का ऑपरेशन ‘रियल कुबेर’? इसके चक्कर में ED भी बन गई ‘चकरघिन्नी’, इन पैसों का मंदिर-मस्जिद, चुनाव और आतंक से भी कनेक्शन

election-commission-1

चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 27 सालों के दौरान बीजेपी अपना वोट बैंक जस का तस बनाये रखने में कामयाब हुई है। वहीं कांग्रेस की राजनीतिक जमीन दिल्ली में खिसती दिख रही है। दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस के वोट शेयर में चुनाव दर चुनाव गिरावट देखने को मिली है और AAP का ग्राफ बेहतर होता जा रहा है।

महाराष्ट्र में बदलेगी सियासी तस्वीर: शिवसेना के ‘सामना’ में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, एक हो सकते है उद्धव-राज ठाकरे!

आप और बीजेपी में सीधी लड़ाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैष। वहीं सभी पार्टियां जनता से अलग-अलग वादे भी करने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी पिछले 27 के सूखे को खत्म करने तो वहीं आम आदमी पार्टी ने फिर एक तरफा जीत दर्ज करने के इरादे से राजनीति बिसार बिछाने शुरू कर दिए है।

Puneet Khurana Suicide: पुनीत-मनिका की लव स्टोरी में तीसरे किरदार की हुई एंट्री, इस वजह से दंपति में हुई थी तनातनी?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m