Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कल वोटिंग है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) मंगलवार को चुनाव आयोग (Election Commission)के दफ्तर पहुंचे. वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की शिकायतों को लेकर AAP ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘साइलेंट पीरियड के बाद भी चुनाव आयोग ने हमसे मुलाकात की. हमने उन्हें बताया जगह-जगह हिंसा हो रही है. हर जगह गुंडागर्दी हो रही है दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करके गुंडागर्दी करवाई जा रही है.
दिल्ली सीएम आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व सांसद राघव चड्ढा ने बीती रात दिल्ली के अलग अलग इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले आचार संहिता के उल्लंघन के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे. इस दौरान आप नेताओं ने वोटिंग प्रक्रिया में धांधली की शिकायत चुनाव आयोग के समक्ष रखा.
चुनाव आयोग का मुलाकात के लिए शुक्रिया-केजरीवाल
गुंडागर्दी के शिकायत पर उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया है कि सख़्त कार्रवाई की जाएगी और चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए सभी क़दम उठाए जाएंगे. केजरीवाल ने आगे कहा, यह आशंका है कि बड़े स्तर पर आज रात को पैसे देकर या डरा धमकाकर लोगों के काली इंक उनकी उंगुली पर लगा दी जाए ताकि वो कल वोट डालने ना जा सकें. इस पर भी चुनाव आयोग ने समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. केजरीवाल ने कहा, हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमसे मुलाक़ात की.’
दिल्ली हाईकोर्ट ने CM आतिशी को भेजा नोटिस, BJP नेता ने लगाई थी याचिका, ये है पूरा मामला
चुनाव आयोग ने आप के आरोपों पर दिया जवाब
वहीं इससे पहले चुनाव आयोग ने अपने एक्स हैंडल से दो सिलसिलेवार पोस्ट करते हुए हर आरोपों पर जवाब दिया. आयोग ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग को बदनाम करने के लिए बार-बार और जानबूझकर दबाव डालने की कोशिश की गई. मानो यह एक सदस्यीय संस्था हो, जबकि वास्तव में तीन सदस्यों का आयोग है. आयोग ने सामूहिक रूप से इस बात पर ध्यान दिया है और संवैधानिक मर्यादा बनाए रखने का फैसला किया. ईसी ने इन तीखे हमलों को समझदारी और धैर्य के साथ सहन करने और ऐसे आरोपों से प्रभावित नहीं होने का निर्णय लिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक