नई दिल्ली। दिल्ली का चुनाव नजदीक है. चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप सभी ताल ठोक रहे हैं, ऐसे में आप ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिससे आग बबूला होकर भाजपा ने आप पर 500 करोड़ का दावा ठोक दिया है, साथ ही चुनाव आयोग में शिकायत भी की है.

दरअसल, आप ने 11 जनवरी को अपने चुनाव अभियान के तहत लगे रहे केजरीवाल के नाम से वीडियो जारी किया. लेकिन वीडियो में भाजपा नेता मनोज तिवारी के विभिन्न डांस वीडियो और फिल्मों के हिस्सों को लेकर बनाया गया है. वीडियो में मनोज तिवारी अरविंद केजरीवाल का गुणगान करते नजर आ रहे हैं.

इस पर मनोज तिवारी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा सवाल किया कि आप को मेरे वीडियो का इस्तेमाल अपने चुनावी वीडियो में इस्तेमाल करने का हक किसने दिया. इस पर उन्होंने 500 करोड़ रुपए के मानहानि और कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1216020453493338112